
government news: भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा की सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, सीएम मोहन चरण माझी जयपुर बांकाबीजा में आयोजित कार्यक्रम में इस राशित का वितरित किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में 5 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के तहत सीएम ने आवंटित किया। उधर जिन लाभार्थियों को एक भी किश्त नहीं मिली थी उनके खाते में एक साथ तीनों किश्त 5 हजार रुपये के हिसाब से 15 हजार रुपये जमा किए गए हैं। सीएम ने ओडिशा की सभी महिलाओं एवं बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी महिलाओं के विकास के लिए सतत प्रयासरत है।
दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है | government news
योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रति वर्ष 10,000 रुपये दो बराबर किश्तों (प्रति किस्त 5,000 रुपये) में दिए जाते हैं, ताकि वे स्व-रोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें। अब तक 10,65,877 महिलाओं को पहली किस्त और 98,82,092 महिलाओं को दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है।