स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादार हुए सम्मानित, जानिये

Jakhal
Jakhal स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादार हुए सम्मानित, जानिये

जाखल (तरसेम सिंह)। खंड जाखल के गांव साधनवास में ग्राम पंचायत और गांव के सभी सरकारी स्कूलों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की और से देश भक्ति से ओतप्रोत सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की और से गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को भी सम्मानित किया गया।

गांव साधनवास सरपंच गुरप्रीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खुद की जान पर खेल कर, अपनी जान जोखिम में डालकर, दूसरों की जान बचाना ही इंसानियत की पहचान है। पूज्य हजूर पिता संत डॉ एमएसजी की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर गांव साधनवास से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के संवयसेवक हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में ही सोचते हैं। ये सेवादार चाहे पौधारोपण हो, या गांव में साफ सफाई का कार्य करना हो हमेशा तत्पर रहते हैं। वहीं अभी कुछ दिन पहले गांव में गंदे नाले बुरी तरह फंसी 2 बेसहारा गायों को बाहर निकाल कर जान बचाई। सम्मानित सदस्य प्रेमी सेवक सतप्रीत इन्सां, निर्मल इन्सां, सतपाल इन्सां, मनदीप इन्सां, जंग इन्सां, नाजर इन्सां, काला इन्सां इत्यादि सदस्यों ने ग्राम पंचायत, सरपंच गुरप्रीत सिंह, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल महावीर सिंह का आभार जताते हुए इसका श्रेय पूज्य हजूर पिता संत डॉ एमएसजी को दिया और कहा कि यह सब उन्हीं की पावन प्रेरणा है जो दिन रात मानवता भलाई कार्यो में सेवा करवा रहे हंै।