गुरुग्राम में एक बार फिर से कार से स्टंट करने का वीडियो आया सामने

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर कार की सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट करता युवक

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से कारों से स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। इस बार तो स्टंट करने वाले युवाओं को हद कर दी। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को ही अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। कार के सनरूफ से बाहर निकलकर युवा स्टंट कर रहे थे। स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन लग्जरी कारों में युवा सवार होकर चल रहे हैं। युवक कारों के सनरूफ से बाहर निकलकर गीतों पर डांस कर रहे हैं। खतरनाक तरीके से वे गाड़ियांं चलाते हुए यातायात के नियमों को धत्ता बता रहे हैं। जैसे ही यातायात पुलिसकर्मी उन्हें रोकने के लिए आगे आए तो युवकों ने पुलिसकर्मियों की तरफ अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए।

पुलिसकर्मियों ने उसकी सभी हरकतों के वीडियो बनाए। इसी बीच युवा कारों के काफिले को लेकर भाग निकले। युवकों की ओर से अपने स्टंट के वीडियो बनाए गए और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 15 अगस्त की इस घटना के आरोपियों को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है। दिल्ली के रजिस्ट्रेशन की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ियों को लेकर युवा दिल्ली से गुरुग्राम पहुंंचे थे। गाड़ियों पर तिरंगे झंडे लगा रखे थे। कई गाड़ियों पर नंबर प्लेट ही नहीं थी। उनमें युवा कार के सनरूप खोलकर ऊपर की तरफ निकलकर स्टंटबाजी कर रहे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए यातायात पुलिस उनकी गाड़ियों के नंबर के आधार पर उनकी पहचान में जुटी है। पुलिस की ओर से एक्सपे्रस-वे पर अधिक बल तैनात करने की भी तैयारी की जा रही है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– जाखल पुलिस ने 11.410 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे, बाइक भी जब्त