…उफ्फ चुनावी सीजन: एक प्रत्याशी ने काटी गेहूँ तो दूसरे ने उठा ली गेहूँ की भरी बोरी

Kurukshetra News
Kurukshetra News: गेहूँ की कटाई करते इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डा. सुशील गुप्ता, गेहूँ से भरी बोरी को ट्रक में लोड करते भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल

इंडिया गठबंधन के प्रत्यशी डा. सुशील गुप्ता गेहूँ काटते वायरल हुए तो भाजपा प्रत्याशी ने उठा ली गेहूँ से भरी बोरी | Kurukshetra News

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ, देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: लोकसभा चुनाव के बीच में ही गेहूँ कटाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों को मतदाताओं से मिलने के भी मशक्कत करनी पड रही है। ऐसे में उम्मीदवारों द्वारा लुभावने कारनामे भी किए जा रहे हैं। खेतों में किसानों से मिलने पहुंचे कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डा. सुशील गुप्ता जहां हाथ में दरांती लेकर गेहूँ काटते हुए नजर आ रहे हैं वहीं बुधवार को कुरुक्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व जानेमाने उद्योगपति नवीन जिंदल गेहूँ से भरी बोरी ट्रक में लोड करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नही दोनो ही नेताओं द्वारा अपनी फोटो व विडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की गई है। Kurukshetra News

बता दें कि हरियाणा के किसान भारतीय जनता पार्टी से लगातार रूष्ठ चल रहे हैं। इसका फायदा एक तरफ जहां विपक्ष खूब उठा रहा है वहीं भाजपा द्वारा भी लगातार प्रयास किया जा रहा है कि हरियाणा के किसान वर्ग को किस प्रकार से खुश किया जाए। गत दिवस आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डा. सुशील गुप्ता सरकार को घेर चुके हैं कि बरसात के अंदेशे के बाद भी सरकार द्वारा पर्याप्त प्रबंध मंडियों में नही किए गए। वहीं गत दिवस डा. सुशील गुप्ता पिहोवा के गांव गुमथला गढू के खेतों में पहुंच गए जहां गेहूँ की कटाई कर रही महिलाओं व अन्य लोगों से बातचीत की और हाथ में दरांती उठाकर गेहूँ की कटाई करने लगे। डा. सुशील गुप्ता की यह फोटो पूरा दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। Kurukshetra News

दो दिन पूर्व विदेश से आकर चुनावी जंग में फिल्डिंग जमाने वाले नवीन जिंदल अपने भाषणों में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों से बहुत आगे हैं। वे उनसे ज्यादा दौड सकते हैं, काम कर सकते है, वर्जिस कर सकते हैं। बुधवार को नवीन जिंदल अनाज मंडी पहुंचे जहां गेहूँ की बोरियों को ट्रक में लोड कर मजदूरों से बातचीत की और एक बोरी खुद ही उठाकर ट्रक में लोड करने लगे। इतना ही नही कई भाषणों में नवीन जिंदल अपने पुराने किस्से सुना कर जनता को याद करवाते हैं कि उनका यहां से पुराना नाता है। कभी हरियाणवी में बोलते हैं कि जिसा भी हूँ थारा हूँ। ऐसे में जनता की नजरों में चढने के लिए खूब प्रयास प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मशहूर एक्ट्रेस व सांसद हेमा मालिनी की फोटो भी गेहूँ की कटाई करते हुए खूब वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें:– Punjab Board Result 2024: कल जारी होगा पंजाब शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट, यहाँ देखें परीक्षा परिणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here