Kairana: कण्डेला के पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

Kairana
Kairana कण्डेला के पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

Kairana। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु गांव कण्डेला के पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग करते हुए शिविर में पहुंचे किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया।

बुधवार को उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार के दिशा-निर्देशन में ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में एक दिवसीय पीएम किसान सम्मान वृहद संतृप्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के अनेकों किसानों ने भाग लिया। शिविर में पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपसी सामंजस्य स्थापित करके पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी किसानों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। इस दौरान डॉ. नरेश भड़ाना, सहायक तकनीकी प्रबंधक जयवीर सिंह, लेखपाल अनुराग पंवार, ग्राम सचिव धर्मसिंह, जनसेवा केंद्र संचालक अंकित कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू चौहान, निखिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here