मानक वर्तनी व्याकरण का अभिन्न अंग – डॉ चोपड़ा

Baraut News
मानक वर्तनी व्याकरण का अभिन्न अंग - डॉ चोपड़ा

हिंदी कार्यशाला में शिक्षको ने प्राप्त की रौचक गतिविधियों की जानकारी

  • मोतीमहल होटल में भारती भवन पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स ने एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का किया आयोजन

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बडौत नगर (Baraut Nagar) के मोती महल में भारती भवन पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रिब्यूटर्स के तत्वाधान में सार्थक शर्मा और उमेश कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय हिंदी भाषा एवं व्याकरण शिक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद बागपत और बडौत के प्रतिष्ठित दर्जनों स्कूली संस्थाओं के शिक्षको ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूल की शिक्षक डॉ० चोपड़ा ने हिंदी भाषा एवं मानक वर्तनी के बारे में महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर वृहद चर्चा की और शिक्षकों को मानक वर्तनी के बारे में वृहद ज्ञान दिया।

उन्होंने बताया कि शिक्षक रोचक गतिविधियों के माध्यम से हिंदी शिक्षण को प्रभावशाली बना सकते है। इसके लिए उन्होंने नई – नई युक्तियों को साँझा किया गया। इसके साथ ही एनईपी में भाषा शिक्षण के बिंदुओं पर चर्चा की गई। डॉ चोपड़ा ने खेल–खेल में पठन व हिंदी शिक्षण व व्यावहारिक ज्ञान संबंधित चर्चाओं के माध्यम से सभी अध्यापकों को रोचक पठन के लिए प्रेरित किया गया। भारती भवन पब्लिशर एंड डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा आयोजित कार्यशाला को शिक्षको द्वारा बहुत सराहा गया। कार्यशाला में अंशुल शर्मा, रीना चौहान, रेणु सरोहा, रीतू तोमर, रूबी तोमर, प्रीति, अजय शर्मा, आशु चिकारा, धीरज शर्मा, सुनीता दुबे आदि मौजूद थे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– Accident: ई-रिक्शा चालक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here