8 साल पुराने मामले में रिटायर्ड एसीपी व इंस्पैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

Ludhiana News
थाना डिवीजन नम्बर 3 की पुलिस ने जांच की है व अब कहीं जाकर मामला दर्ज हुआ है।

दोनों ने गैरकानूनी तरीके से मुदई का रिवालवर 32 बोर सहित असला लाईसैंस व 10 कारतूस माल खाने में रखवाए थे | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। लुधियाना (Ludhiana) के अधिकार क्षेत्र अधीन आते थाना डिवीजन नम्बर 3 की पुलिस ने तकरीबन 2 साल पहले मिली शिकायत पर ांजख् करने उपरांत 8 साल पुराने एक मामले में रिटायर्ड एक एसीपी व इंस्पैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से मुदई का रिवाल्वर सहित कारतूस व लाईसेंस माल खाने में रखवाए थे। Ludhiana News

पुलिस को दी शिकायत में जसप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी अपने पड़ोसियों के साथ रंजिश है, जिस कारण उसके पड़ोसियों ने साल 2015 में उसके खिलाफ थाना डिवीजन नम्बर 3 में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर कार्रवाई करते उस समय थाने में बतौर एसएचओ तैनात इंस्पैक्टर रणधीर सिंह ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद रणधीर सिंह पदोन्नित होकर एसीपी बन गया व इनकी जगह एसएचओ के तौर पर इंस्पैक्टर सतीश कुमार तैनात हुए।

इसके बाद एसीपी रणधीर सिंह (पीपीएस) जो इस समय रिटायर्ड हो चुका है व इंसपैक्टर सतीश कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से उसका असला लाईसैंस, रिवॉल्वर 32 बोर सहित 10 कारतूस गैर कानूनी तारीके से माल खाने में रखवा लिए थे। इतनी ही नहीं उसके खिलाफ दर्ज मामला खत्म होने पर भी उक्त एसीपी व इंस्पैक्टर ने उसका असला उसे वापिस नहीं दिया, जिस कारण उसने 29 नवम्बर 2015 को दोनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर थाना डिवीजन नम्बर 3 की पुलिस ने जांच की व अब कहीं जाकर मामला दर्ज हुआ है।

वहीं जांच अधिकारी सुखजिन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने जसप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढोका मौहल्ला बाबा थान सिंह चौंक लुधियाना की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत एसीपी रिटायर्ड रणधीर सिंह व इंस्पैक्टर सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– 19 नवंबर को ड्रोन उड़ाए जाने पर रहेगी पूर्णतः पाबंदी, धारा 144 लागू