पुलिस ने 14.505 किलोग्राम अफीम, 10.194 किलोग्राम चरस, 72.60 किलोग्राम चुरापोस्त किया बरामद
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नशे और नशेड़ियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कैथल पुलिस द्वारा साल 2025 दौरान 11 माह में 100 मामले दर्ज करके 182 नशा तस्करों को काबु किया गया है।
एसपी उपासना ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत करवाना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा।
182 आरोपियों को गिरफ्तार करके बरामद किया नशा
मुहिम दौरान वर्ष 2025 दौरान जनवरी से नवंबर तक 11 माह में नशा तस्करी के 100 मामले दर्ज किए गए। जिनमें 182 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 14.505 किलोग्राम अफीम, 10.194 किलोग्राम चरस, 72.60 किलोग्राम चुरापोस्त, 258.895 ग्राम हैरोइन, 73.442 किलोग्राम गांजा, 1617.574 किलोग्राम डोडापोस्त, 3.935 किलो अफीम फसल पौधे, 65897 नशीली गोलियां तथा 305 नशीले इंजेक्शन सहित भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। Kaithal News
जिले को नशा मुक्त बनाना पुलिस का लक्ष्य: एसपी
एसपी ने कहा कि आमजन इस मुहिम में पुलिस का साथ देते हुए आहुति डाले। किसी भी नशा तस्कर कि सूचना डायल 112, कंट्रोल रूम या नंबर 9254049337 पर दें सकते है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस का उद्देश्य कैथल जिले को नशा मुक्त बनाने का है। एसपी ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
150 ग्राम चरस सहित आरोपी काबू
थाना शहर क्षेत्र से एक आरोपी को काबू किया गया, जिसके कब्जे से 150 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान शक्ति नगर कैथल निवासी गुलाब के रूप में हुई है। आरोपी नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करता था, जिसे दबिश देकर काबू किया गया
यह भी पढ़ें:– “पासपोर्ट लोक अदालत” में पासपोर्ट संबंधित मामलों का कल होगा समाधान: अनुज स्वरूप















