चंडीगढ़ में सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का होगा दहन

Chandigarh News

श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा व धूम धाम से मनाने की तैयारी | Chandigarh News

  • चंडीगढ़ के चार लोगों को सराहनीये कार्यों को लेकर ‘चंडीगढ़ रत्न अवार्ड’ से नवाजा जायेगा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/एमके शायना)। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा (Dussehra) पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैक्टर 46 की श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा है। सेक्टर 46 के सब्जी मंडी वाले ग्राउंड में 24 अक्टूबर को किए जा रहे इस भव्य आयोजन को लेकर आज यहां सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कमेटी के चीफ पेट्रोन जतिन्दर भाटिया, प्रधान नरिंदर भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत व अन्य मेंबरों ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से आयोजित किये जा रहे इस 26वे आयोजन में इस बार सोने की लंका दहन के साथ साथ रावण दहन के दौरान रथ पर सवार रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन व चेहरा, रावण की नाभि में से निकली हुई अमृत कुंड की धारा और स्टेज से ही रावण, मेघनाद और कुम्भ कर्ण के पुतलों को रिमोट से अग्नि देना खास आकर्षण का केंद्र होंगे। Chandigarh News

रावण, मेघनाद तथा कुम्भकर्ण के पुतलों को सूर्य अस्त होते ही अग्नि भेट कर दिया जायेगाI कमेटी के चीफ पेट्रोन जतिंदर भाटिया ने बताया की हालांकि उनके यहां रावण, मेघनादतथा कुंभर्कण के पुतले पुरे ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में सबसे ऊंचे होते है और इस बार भी रावण के पुतले को 101 फुट ,मेघनाद के पुतले को 90 और कुंभकर्ण के पुतले को 85 फुट ऊँचा रखा गया हैI उन्होंने बताया की कमेटी की ओर से ईको फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रयोग किया जा रहा है और ज्यादतर आतिशबाजी हवा में चलाई जाएगी तांकि वातावरण का नुकसान ना होI उन्होंने आगे बताया की उनकी दशहरा कमेटी की ओर से हर साल दिए जाने वाले ‘चंडीगढ़ रत्न अवार्ड’ की कड़ी के तहत इस साल के लिए चंडीगढ़

पुलिस के डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क, इंस्पेक्टर दविंदर सिंह, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 46 के अध्यक्ष कुलदीप सिंह और सुख फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अमित दिवान को श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से उनके सराहनीय कार्यों को लेकर ‘चंडीगढ़ रत्न’ अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। कमेटी के चीफ पेट्रोन जतिंदर भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम में चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी श्री प्रवीर रंजन बतौर मुखिया महिमान उपस्थित होंगेI इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनर सीबी ओझा, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा, जीजीडीएसडी कालेज सेक्टर 32 के प्रिंसपल प्रोफेसर अजय शर्मा, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के उप निदेशक (प्रशासन) कुमार गौरव धवन, रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर चंडीगढ़ परमपाल सिंह मेंगी और चंडीगढ़ प्रशासन के पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह बतौर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ उपस्थित होंगे। Chandigarh News

दशहरा कमेटी के प्रधान नरिंदर भाटिया तथा सचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन आयोजन स्थल पर बनाये गए विशेष मंच पर श्री बालाजी प्रचार मंडल की ओर से भगवान श्री राम और भगवान श्री हमुमान जी के भजन प्रस्तुत किये जायेंगेI इसके साथ ही मंच पर सेक्टर 46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के कलाकारों की ओर से पेश किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद,रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद भी दर्शको को खास आकर्षित करेंगे। दशहरा कमेटी की ओर से दशहरा मेले में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष कार्टून करेक्टरस, जैसे की मिकी माउस व् डोरेमोन आदि की ओर से बच्चों को टॉफियां, तीरकमान, गदा तथा तलवारें आदि खिलौने भी बांटे जाएंगे।

Chandigarh News

कमेटी के प्रधान नरिंदर भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन 24 अक्तूबर को दोपहर दो बजे सैक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मन्दिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो सैक्टर 46 के इलाकों से गुज़रती हुई बाद दुपहर बाद लगभग 4.30 बजे दशहरा आयोजन वाले स्थल पर पहुंचेगी। सुशील सोवत ने झांकियों को लेकर बताया कि इस बार रामायण और भगवान श्री राम के जीवन से जुडी झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। दर्शकों की सुविधा के लिए आयोजन स्थल के बाहर और अंदर 20 बाई 8 फुट साइज़ की तीन एलईडी भी लगाई जाएँगी।

रावण दहन से पूर्व सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित राहुल जी, पंडित गोपाल जी, पंडित हरी कृष्ण जी और पंडित शैलेन्द्र जी की ओर से मंत्रण उच्चारण किया जायेगा। जतिंदर भाटिया ने तय के आयोजन स्थल के अन्दर लगभग 10 हजार दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबन्ध भी किया गया है। मेला स्थल पर सुरक्षा के भी खास प्रबंध किये जा रहे है जिसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के जवानों के साथ साथ निजी सुरक्षा कर्मी भी चप्पे चप्पे पर तैनात होंगेI किसी आपातकाल स्थित से निपटने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ साथ एम्बुलेंस भी पुरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस पुरे आयोजन का फास्टवे और युट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जायेगा तांकि जो लोग किसी वजह से आयोजन स्थल पर ना पहुंचने पर अपने घर बैठ कर इस भव्य आयोजन का आनंद ले सके। Chandigarh News

श्री दशहरा कमेटी के चीफ पेट्रोन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से पिछले 25 वर्षो से दशहरा मनाया जा रहा है और उनका 26वा आयोजन हैI उन्होंने बताया की उनके यहां खास आकर्षण तथा विशेष प्रबंधों के चलते ट्राइसिटी में से सबसे ज्यादा लोग उनके यहां देखने पहुँचते है I उन्होंने आगे बताया कि इस बार भी दशहरा मेले में चंडीगढ़ सहित यहां के सैक्टर 46 सहित आसपास के अन्य शहरों से लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया की इस आयोजन के दौरान प्रशासन की ओर जारी सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जायेगा।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दशहरा कमेटी के डीडी शर्मा, अशोक भगत, आरके जोशी, राजेश मोहाली वाले, एएन त्रिखा, राजेश बिमल, सुदर्शन बत्रा, राठौर, संदीप शर्मा और केएल मुसाफिर सहित अन्य मेंबर भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– ‘दहलीज पर दिया है जो, वो नारी की देन है’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here