10 जरूरमंद परिवारों को राशन दिया एक माह का राशन

Ration Distribution

ब्याना ब्लॉक ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में ब्याना की साध-संगत ने जहां 10 परिवारों को राशन दिया वहीं 3 हजार 820 से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया। पौधारोपण के दौरान युवा समाजसेवाी कुलदीप मढ़ान व डॉ. विनोद कंबोज ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान सहित 135 मानवता भलाई कार्यों की भरपूर सराहना की।

उन्होंने कहा कि मानवता भलाई की दिशा में जो कार्य डेरा सच्चा सौदा ने किया है वो कोई ओर कर नहीं सकता। इससे पूर्व नामचर्चा का आयोजन भी किया गया। जिसकी शुरूआत प्रदीप इन्सां ने पावन नारा बोलकर की। पौधारोपण के दौरान सेवादारों ने अमरूद, आम, किन्नू, नाशपाती चीकू, आड़ू, नीम इत्यादि के पौधे लगाए। इस मौके पर 15 मेम्बर दीपक इन्सां, 15 मैंबर सेलु इन्सां, प्रेमसिंह राणा, कृष्ण लाल इन्सां, भारत इन्सां, ऋषव इन्सां, राजपाल इन्सां, रामकिशन इन्सां, तनुज इन्सां, 45 मेम्बर अश्वनी इन्सां, बहन पूनम इन्सां, कमलेश इन्सां, बबली इन्सां, शिल्पी इन्सां, ममता इन्सां, किरणा इन्सां, रजनी इन्सां, रीना रानी सहित अन्य गणमान्य लोग साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।