काबुल एयरपोर्ट पर अफरा तफरी, चलते विमान से गिरे लोग

Kabul

काबूल (एजेंसी)। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही हालात खराब होते जा रहे हैं। अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट से रवाना हुए एक विमान से 3 यात्री नीचे गिर गए हैं। ये यात्री विमान के अंदर घुसकर जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद ये लटके हुए थे। वहीं, जब विमान ने हवा में उड़ान भरी तो ये लोग आसमान में से नीचे गिरने लगे। इस घटना का वीडियो सामाने आया है, जिसमें 3 लोगों को गिरते हुए देखा जा सकता है।

Kabul

Kabul-Airport-2

काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित

फगानिस्तान में काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सभी वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। स्थानीय चैनल टोलो न्यूज ने सोमवार को एक बयान के हवाले से बताया कि काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित कर दी गयी हैं। बयान में लोगों से हवाई अड्डे पर भीड़ से बचने का आह्वान किया गया है। यह घटनाक्रम अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के रविवार शाम देश छोड़कर चले जाने के एक दिन बाद सामने आया है।

बाद में, एक फेसबुक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद देश में ‘खून की बाढ़’ को रोकने के लिए उन्होंने अफगानिस्तान छोड़ दिया है। काबुल में बढ़ते तनाव और अनिश्चितता के बीच कल रात काबुल से एयर इंडिया का विमान 129 यात्रियों को लेकर करीब आठ बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा। आने वाले हफ्तों में और उड़ानों की योजना है लेकिन एयरलाइन वास्तव में उन्हें संचालित करने के बारे में सुनिश्चित नहीं है क्योंकि निकट भविष्य में संकट और गहरा सकता है। संकटग्रस्त देश से यात्रा की बढ़ती मांग के मद्देनजर इसने साप्ताहिक उड़ानों की संख्या को तीन से बढ़ाकर सात कर दिया है।

काबुल में दूतावास से अमेरिका का झंडा उतारा गया

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।