पाकिस्तान में एक आतंकवादी मारा गया, एक सैनिक की मृत्यु

Pakistan
Pakistan पाकिस्तान में एक आतंकवादी मारा गया, एक सैनिक की मृत्यु

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में दो सैन्य अभियानों में कम से कम एक आतंकवादी कमांडर मारा गया तथा एक सैनिक की मृत्यु हो गयी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शुक्रवार की रात बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों गुरुवार रात प्रांत में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादी समूहों से मुठभेड़ हुई।

आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर मर्दन जिले के कटलांग क्षेत्र में अभियान चलाया और इस दौरान फैसल नामक आतंकवादी मारा गया। सेना ने कहा कि मारा गया आतंकवादी कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित था। वहीं, एक अन्य अभियान ने देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र पाराचिनार में आतंकवादियों के एक समूह के साथ मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक की मृत्यु हो गयी। इससे पहले दिन में, सेना ने कहा कि देश के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी-अफगानिस्तान सीमा पर गोलीबारी में कम से कम चार सैनिकों की मृत्यु हो गयी थी तथा तीन आतंकवादी मारे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here