पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! मोहाली से 35 करोड़ की ठगी करने वाला फर्जी ट्रैवल एजेंट साथियों समेत गिरफ्तार

Mohali News
Mohali News पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! मोहाली से 35 करोड़ की ठगी करने वाला फर्जी ट्रैवल एजेंट साथियों समेत गिरफ्तार

मोहाली (एम के शायना)।Mohali News: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मोहाली के सेक्टर-82 में एक फर्जी इमीग्रेशन आॅपरेटर का भंडाफोड़ किया है। ये लोग फर्जी मुख्य सचिव, विधायक, इंस्पेक्टर और हरियाणा की राजनीतिक पार्टी के महासचिव बनकर कई सालों से यह पूरा काम कर रहे थे। इस शख्स की पहचान सरबजीत सिंह संधू के तौर पर हुई है।

19 फर्जी इमीग्रेशन कंपनियां चला रहा था

यह शख्स आलीशान पोजीशन, लग्जरी कारों और बंदूकधारियों के प्रभाव के साथ अपने साथियों के साथ एक नहीं बल्कि 19 फर्जी इमिग्रेशन कंपनियां चला रहा था। इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया।

अब तक करीब 35 करोड़ की ठगी हो चुकी है

गिरफ्तारी के दौरान एसएसपी मोहाली द्वारा खुलासा किया गया कि उक्त आरोपी द्वारा अब तक लगभग 35 करोड़ की ठगी की जा चुकी है और अलग-अलग जगहों पर 5 मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।

बड़ी संख्या में पासपोर्ट, फर्जी पहचान पत्र और कई अन्य चीजें भी हासिल की गईं

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पासपोर्ट, विभिन्न विभागों के फर्जी पहचान पत्र, गाड़ियों पर लगे पुलिस पायलट के फर्जी स्टीकर, लाल बत्ती और हथियार बरामद हुए. उक्त आरोपियों द्वारा मोहाली जिले में तीन फर्जी कार्यालय चलाए जा रहे थे।