Online Gurukul Kolkata | देश की हर बेटी, जरूर सुने, पूज्य गुरु जी के ये वचन…

Online Gurukul Kolkata

सच कहूँ वेब डेस्क/विजय शर्मा
कोलकाता । पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रविवार को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आनलाइन गुरूकुल (Online Gurukul Kolkata) के माध्यम से ओउम रेजीडेंसी कोलकाता (प. बंगाल) में रूहानी सत्संग फरमाया। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने देशभर में युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों का नशा छुड़ाने के लिए शुरू की गई डैप्थ कैंपेन में साध-संगत को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कोलकता की समस्त साध-संगत ने पूज्य गुरु जी को पूजनीय शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई भी दी। जिसके बाद सेवादारों ने पूज्य गुरु जी नामचर्चा घर बनाने की अरदास की। जिस पर पूज्य गुरु जी ने वचन फरमाये कि बेटा! हमने नोट कर लिया है। नामचर्चा घर जरूर बनाकर देंगे। इस दौरान बहनों ने आप जी के भजन ‘‘ये जाना तुझे पाके, रब्ब पा लिया तुझे पाके’’ गाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

ये भी पढ़ें:-गुजरात में बजा डॉ. एमएसजी का डंका, गुरुमंत्र लेने पहुंचे कबड्डी खिलाड़ी

हमारी बेटियां डरती नहीं किसी से

पूज्य गुरु जी से आनलाइन रूबरू होते एक बहन से आप जी से एक सवाल करते हुए कहा कि ‘‘पिता जी, हम जो यंग यूथ बेटियां हैं जो नौकरी करती हैं, उन्हें कार्य के दौरान कुछ शरारती तत्व परेशान करते हैं, गलत काम के लिए मजबूर करते हैं, तो गुरु पापा जी, आप हमारा मार्गदर्शन करें, हमें क्या करना चाहिये, लीगल एक्शन लेना चाहिये, मैनेजमैंट को बोलना चाहिये, भगवान पर छोड़ देना चाहिये या आफिस ही छोड़ देना चाहिये’’। पूज्य गुरु जी ने इस सवाल का जवाब देते हुए फरमाया कि बेटा! एक बार मैनेजमैंट को बताना चाहिये। ताकि उनके नॉलेज में आए कि ऐसा हो रहा है। फिर भी कुछ नहीं होता तो आप लीगली एक्शन ले सकते हैं। नौकरी क्यों छोड़ते हो, फिर तो ऐसा लगेगा कि हमारी बेटियां डर गई, हमारी बेटियां डरती नहीं किसी से।’’

आनलाइन गुरुकुल के दौरान भारी तादात में लोगों ने छोड़ा नशा

समाज में एक दैत्य उठ खड़ा हुआ है, जिसका नाम है ड्रग, नशा, चिट्टा, अफीम, हेरोइन, तंबाकू। जो हमारे नौजवानों और आने वाली नस्लों को खत्म करने पर आमादा है। पंच-सरपंचों सहित देश के सभी गणमान्यजनों से अपील है कि वे अपने गाँवों और शहरों में नशों को ना घुसने दें। भगवान राम जी, ओउम, हरि, ईश्वर आपको जरूर शक्ति देंगे कि आप इस गंदगी, इस दैत्य को समाज से भगा सकें। ये वचन पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रविवार को बरनावा (यूपी) से आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग में फरमाए।

पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन कर खिल उठी करोड़ों चेहरे

देश के विभिन्न महानगरों, नामचर्चाघरों व विदेशों में बैठी साध-संगत ने पूज्य गुरू जी के पावन वचनों को श्रवण किया। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने ओउम रेजीडेंसी कोलकाता (प. बंगाल), महेश्वरी भवन, नागपुर (महाराष्ट), पूर्णमल धर्मशाला, शिमला (हिमाचल प्रदेश), कान्ताबेन की बाड़ी, अहमदाबाद (गुजरात), सीपीडब्ल्यूडी मल्टीपर्पज हॉल, बैंगलोर (कर्नाटक), थानेश्वरी मंदिर, जगतसिंहपुर (उड़ीसा), नामचर्चाघर मंझौली, जबलपुर (मध्य प्रदेश), अभिवादन वाटिका, मुस्तफाबाद (दिल्ली) और शगुन गार्डन, सीकरी (फरीदाबाद) में भारी तादाद में लोगों का नशा और बुराइयां छुड़वाई और गुरूमंत्र दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।