Instagram और Youtube पर Saint Dr. MSG का जलवा, सोहने सतगुरु ने दिए दर्शन

Sirsa News
‘‘कानों से सुने वचन, आज अपनी आंखों से पूरे होते देख रहे’’

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को दर्शन दिए। इससे पहले पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मंगलवार को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने जहां भारी तादाद में लोगों की बुराइयां और नशे छुड़वाए। वहीं जिज्ञासुओं के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया। आइये सुनते हैं पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन…

गांव में ना घुसने दें नशे रूपी दैत्य को

इससे पहले पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से जुड़ी देश-विदेश की साध-संगत को नशा छुड़वाने की मुहिम में शामिल होने और मानवता भलाई कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा उत्तर प्रदेश से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने हरियाणा के कैथल स्थित शाह सतनाम जी राम ए खुशबू आश्रम कैथल, राजस्थान के घड़साना नामचर्चा घर व हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर बाला सुंदरी पैलेस कालाअंब सहित अन्य स्थानों पर हजारों लोगों की सामाजिक बुराइयां छुड़ाते हुए उन्हें गुरु मंत्र प्रदान किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here