राजस्थान के अलवर में डेरा बनाने की मांग… फिर सोहने सतगुरु ने कर दिए वचन

Online Spiritual Discourse

पूज्य गुरु जी ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को दर्शन दिए

  • पूज्य गुरु जी ने हजारो लोगों का नशा छूड़वाया

अलवर (राजस्थान)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ऑनलाइन गुरूकुल के माध्यम से दशहरा मैदान किशनगढ़ बास अलवर (राजस्थान) में फरमाए गए पावन भंडारे रूपी रूहानी सत्संग में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। युवाओं ने पूज्य गुरू जी से गुरूमंत्र लेकर सामाजिक बुराईयां, नशा आदि छोड़कर बुराईयों से तौबा की। ऑनलाइन गुरूकल के माध्यम से पूज्य गुरू जी ने विभिन्न राज्यों में बैठी साध संगत को अपने पावन दर्शनों से निहाल किया। इसी दौरान जब अलवर की बारी आई तो पंडाल में मौजूद साध-संगत ने जोर से धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। वीडियो कैमरा मैनोें ने हजारों की संख्या में पहुंची साध-संगत को जब अपने कैमरों द्वारा पूज्य गुरू जी से ऑनलाइन रू-ब-रू करवाया।

इस दौरान अलवर के एक डेरा श्रद्धालु ने पूज्य गुरु जी को बताया कि 28 जून 2020 को कोरोना महामारी के दौरान अलवर की साध-संगत ने प्रशासन का सहयोग किया, और उन्होंने प्रशंसा पत्र दिया, पिता जी आपको देना चाहते हैं, इस पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि बहुत बढ़िया, बहुत अच्छे कर्म कर रहे हो, मालिक खुशी दे बेटा, जो आप दिखा रहे हैं, तो अपने आप में खुशी की बात होती है, सेवादार को जब कोई भी, आपने बहुत ही सुंदर कार्य किया है, बहुत ही हिम्मत करी है, मालिक आपको बहुत ताकत दें, खुशियां दे घरों में। वहीं राजस्थान के अलवर की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी से डेरा बनाने की मांग की, इस पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि हमारी तरफ से कोई दिक्कत नहीं है बेटा, आप एमएसजी एडम ब्लॉक में मिल लो, जिम्मेवार सेवादार आपके पास खड़े ही है, उनसे बात कर लो बेटा। फिर जैसा चाहेगे, जितने भी सेवादार हमें नजर आ रहे हो आप सारे बहुत आशीर्वाद बच्चो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।