पटियाला में उमड़ा जन सैलाब

  • हजारों लोगों ने छोड़ा नशा
  • पटियाला की साध-संगत ने पंजाब की पुरातन कल्चर दिखाया

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से पटियाला, शाह सतनाम जी नूरानी धाम डेरा सच्चा सौदा पटियाला पंजाब में फरमाए गए पावन भंडारे रूपी रूहानी सत्संग में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। युवाओं ने पूज्य गुरू जी से गुरूमंत्र लेकर सामाजिक बुराईयां, नशा आदि छोड़कर बुराईयों से तौबा की। आॅनलाइन गुरूकल के माध्यम से पूज्य गुरू जी ने विभिन्न राज्यों में बैठी साध संगत को अपने पावन दर्शनों से निहाल किया। इसी दौरान जब पटियाला की बारी आई तो पंडाल में मौजूद साध-संगत ने जोर से धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा नारा लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें:– जानिए गुरु क्यों बनाना जरूरी है और गुरु बनाने से क्या होता है | Ram Rahim

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आपने पुराना कल्चर, पुरानी सभ्यता हमारी सारी दिखाई कि कैसे बेटियां, साग बनाती है, मक्की की रोटी बनाती है और कैसे बच्चे वो टायर लेके खेले रहे हैं, सारा नजारा दिखाया। बहुत ही अच्छा लगा पुराना कल्चर, पुरानी सभ्यता हमारी जिंदा रहे, हर जगह, हर धर्म में, हर मजहब में सेम ही सभ्यता है, अच्छा लगा।

इस दौरान पटियाला के मेयर ने पूज्य गुरु जी से कहा कि कोरोना के समय में भी जिस तरीके के साथ हजारों की तादाद में पटियाला के बीच रक्तदान किया, जिस तरीके के साथ पटियाले के जो कोरोना के अस्पताल थे, सफाई का काम किया, असीं सारे बहुत धन्यवादी है, ऋणी है आप जी के, आप जी की सारी संगत के, मैं पटियाला नगर निगम के तहत आप जी का बहुत-बहुत धन्यवादी है, आने वाले समय में आप जो भी हुक्म लगाओगे संगत के साथ मिलकर चाहे वो नशा के खिलाफ है, चाहे वातावरण के लिए काम है हम हमेशा हाजिर रहेंगे, इस पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जी मेयर साहब बहुत-बहुत धन्यवाद आपका यहां आने का, और साडे बच्चों ने जो काम कित्ता हैं, उन्हें भी बहुत-बहुत आशीर्वाद, और इनको सीखाया यह ही है मानवता इन्सानियत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here