पहले दिन इन नवविवाहित जोड़ों ने लिया लिखित संकल्प

बरनावा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा जनसंख्या विस्फोट से देश को बचाने के लिए चलाई गई मुहिम ‘एक ही सही, दो के बाद नहीं’ में आहुति डालते तीन नवविवाहित जोड़ों ने संकल्प लिया कि वे अपना एक बच्चा रखेंगे या सिर्फ दो शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में शनिवार को साहिल इन्सां पुत्र गिरधारी लाल निवासी प्रीत नगर (सरसा) व मुस्कान इन्सां पुत्री रामनरायण इन्सां निवासी गांधी नगर दिल्ली, नवनीत इन्सां पुत्र सुखमंदर सिंह इन्सां निवासी लुधियाना (पंजाब) व सिमरन इन्सां पुत्री गुरमीत सिंह इन्सां निवासी गाँव ढाबां लुधियाना (पंजाब) तथा सतनाम इन्सां पुत्र शुबेग इन्सां निवासी ढढ्ढरियां जिला (संगरूर) व रूबल इन्सां पुत्री सुखदर्शन इन्सां निवासी भटिंडा (पंजाब) विवाह बंधन में बंधे। इस अवसर पर इन नवविवाहित जोड़ों ने पूज्य गुरु जी के आह्वान पर ‘एक ही सही, दो के बाद नहीं’ का प्रण लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here