जिला नागरिक अस्पताल को मिले 11 नए एमओ में से, अभी तक सिर्फ 3 ने की ड्यूटी ज्वाइन

Kaithal News
Kaithal News:जिला नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे मरीज

विभाग को उम्मीद आने वाले कुछ दिनों में सभी कर लेंगे ज्वाइन

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिला नागरिक अस्पताल में डाक्टरों की कमी कोई नई बात नहीं है। अब मार्च माह में सिलेक्ट हुए डॉक्टरों की वेटिंग लिस्ट में शामिल 11 नए मेडिकल ऑफिसर जिला नागरिक अस्पताल के लिए चुने गये है। इनको नियुक्ति पत्र तो रविवार को ही सौंप दिए गए थे लेकिन अभी तक 11 में से सिर्फ 3 डॉक्टरो ने ही ड्यूटी ज्वाइन की है। ड्यूटी ज्वाइन करने में देरी का कारण अभी तक पता नहीं चला है। स्वास्थ्य विभाग उम्मीद जता रहा है इस सप्ताह के आखिर में या अगले सप्ताह सभी डॉक्टर ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे। Kaithal News

चुने गये डॉक्टरो में डॉ. शंकर लाल सैनी, डॉ. ज्योति, डॉ. आकाश सोलंकी, डॉ. आशीष , डॉ. नजमीन, डॉ. अभिलाषा, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. हैप्पी शर्मा, डॉ. महेष कुमार, डॉ. मोहित, डॉ. संजीव पूनिया शामिल है। नियुक्ति के बावजूद डाक्टर ज्वाइनिंग नहीं कर रहे हैं जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। खासकर विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

मार्च माह में भी हुई थी डॉक्टरो की नियुक्ति | Kaithal News

बता दे कि बीते मार्च माह में भी जिले में कुल18 डॉक्टर आए थे। जिनमें से 14 ने सिविल अस्पताल, दो ने सब डिवीजनल अस्पताल गुहला, एक ने कलायत व एक ने पीएचसी करोड़ा में ज्वॉइन किया था। नए डॉक्टर आने से जहां मरीजों को उपचार में फायदा मिलेगा, वहीं पहले काम कर रहे दूसरे डॉक्टरों का वर्क लोड भी कम होगा।

क्योंकि डॉक्टरों कमी से जिले के सभी सरकारी अस्पताल लंबे समय से जूझ रहे हैं। कई सीएचसी और पीएचसी में तो एक भी डॉक्टर नहीं है। एक पीएचसी के पास 10 के करीब गांव होते हैं। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि बिना डॉक्टरों के क्या हालात होंगे। मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों में महंगे रेटों में इलाज कराना पड़ रहा है।

लम्बे समय से डॉक्टरो के पद पड़े खाली | Kaithal News

नागरिक अस्पताल में रोजाना 1100 से 1500 तक की ओपीडी होती हैं। वहीं जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों के 55 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 28 पर ही डॉक्टर हैं, यानी 27 पोस्ट खाली पड़ी हैं। अब अगर सभी चुने हुए 11 डॉक्टर ज्वाइन करते है तो तब भी 16 पोस्ट खाली रहेगी। मार्च माह में आये डॉक्टरो में से भी दो चिकित्सकों ने बाद में नौकरी छोड़ दी थी। वहीं दो अन्य चिकित्सक का तबादला यहां से झज्जर हो गया है।

चार चिकित्सकों के जाने से जिले की लचर स्वास्थ्य सेवाएं और भी प्रभावित हों गयी। पूरे जिले में गायिनी व बाल रोग विशेषज्ञ के मात्र एक-एक चिकित्सक है, ऐसे में गर्भवती महिलाओं को जांच व इलाज के लिए काफी परेशानी आ रही है।

जल्दी सभी डॉक्टर ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे: पीएमओ

जिला नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ दिनेश कंसल ने बताया कि जिला अस्पताल को 11 नए एम्ओ मिले हैं। इनमे से 4 का मेडिकल हो चूका है। 3 ने ज्वाइन कर लिया है। उम्मीद है कुछ दिन में सभी डॉक्टर ज्वाइन कर लेंगे। जिससे जिले में डॉक्टरों की चल रही कमी से राहत मिलेगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– सुरक्षा और स्वच्छता के साथ संपन्न हुआ कावड़ महोत्सव: नगर आयुक्त