अंबाला छावनी में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा होगी शुरू

Anil-Vij sachkahoon

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के अंबाला छावनी में स्थापित नागरिक अस्पताल में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। संभवत: यह सुविधा देश के किसी भी जिला अस्पताल में पहली बार देने का कवायद होगी। इसके अलावा, अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में जल्द ही कैंसर मरीजों हेतू पैट-स्कैन (पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी) व एसपैक्ट (सिंगल फोटॉन उत्सर्जन कंप्यूटेड टोमोग्राफी) की सुविधा शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– गन्दगी से परेशान सेक्टरवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन… गंदगी पर बैठकर किया नाश्ता

यह जानकारी वीरवार को यहां हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैट-स्कैन के लिए जल्द ही निविधाएं आमंत्रित की जाएं ताकि यह सुविधा अति शीघ्र शुरू हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी को शुरू करने की कवायद को आंरभ करने के लिए भी निर्देश दिए।

पिछले तीन सालों में 11 हजार से अधिक स्टंट मरीजों को डाले

विज ने बताया कि अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में पिछले तीन सालों में 11 हजार से अधिक स्टंट मरीजों को डाले जा चुके हैं जो अपने आपमें एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि इस 100 बिस्तर के अस्पताल में रोजाना की 3000 से अधिक की ओपीडी दर्ज की जाती है, जोकि एक सराहनीय कार्य चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इससे जाहिर होता है कि प्रदेश के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक मिल रही है।

50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर भी होगा स्थापित

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के परिसर में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, मरीजों के साथ आने वाले सहायकों के लिए धर्मशाला की सुविधा भी स्थापित होगी। इसके अतिरिक्त, स्पाईन इंज्यूरी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही भूमि का चयन किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here