Operation Savera: दूसरे दिन भी दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: ऑपरेशन सवेरा: दूसरे दिन भी दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1.12 किग्रा अवैध गांजा व 20 ग्राम स्मैक बरामद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Operation Savera: कोतवाली पुलिस ने ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत लगातार दूसरे दिन चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1.12 किग्रा ग्राम गांजा व 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है। Kairana News

डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस की ओर से परिक्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन सवेरा:नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” चलाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी फैसल निवासी मोहल्ला आर्यपुरी कस्बा कैराना से 1.12 किग्रा अवैध गांजा तथा शहजाद निवासी ग्राम मोहम्मदपुर राई से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बहुचर्चित जाट अखाडा हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार सप्लायर साढ़े चार साल बाद गिरफ्तार