5 नवंबर से 20 नवंबर तक चला अभियान
- लम्बे अपराधिक रिकॉर्ड वाले 8 आरोपी दबोचे, 36 की खोली हिस्ट्रीशीट
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Operation Trackdown: जिला पुलिस ने 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए गए ऑपरेशन ट्रेक डाउन के दौरान संगठित अपराध, हथियारबंद गैंग, बदनाम मुल्ज़िमों, फरार आरोपियों और नशा कारोबारियों पर निर्णायक कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। इस विशेष अभियान में चिन्हित किए गए वांछित 68 आरोपियों को काबू किया गया। इसके अतिरिक्त अभियान में अन्य अपराधों में शामिल रहे 125 अपराधियों सहित कुल 193 अपराधियों को काबू किया गया। इन आरोपियों पर हत्या का प्रयास, फायरिंग, किडनैपिंग, संगठित लूट, फिरौती, चोरी, गंभीर चोटें मारने, नशीला पदार्थ तस्करी, भगौड़े व अवैध हथियार रखने आदि के संगीन आरोप दर्ज हैं। Kaithal News
एसपी उपासना ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने हथियारबंद व गिरोहबंद बदनाम अपराधियों पर विशेष फोकस रखा। पूंडरी क्षेत्र में मकान पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को काबू किया गया, जबकि गुहला में पंजाब निवासी युवक के अपहरण व उसके साथ बर्बर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह सिविल लाइन क्षेत्र में फायरिंग व फिरौती की घटना में शामिल एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया। इसके साथ ही तीन आरोपियों अभिजोत निवासी किरमच को फायरिंग मामले में, बंटी निवासी प्यौदा और सोहेब खान निवासी बहजोई (उ.प्र.) पर तार चोरी मामले में संगठित अपराध की विशेष धाराएं लगाई गई हैं, जिनकी वजह से इन्हें लंबे समय तक न्यायिक निगरानी में रखा जा सकेगा और जमानत मिलना अत्यंत कठिन हो जाएगा।
36 की हिस्ट्रीशीट खोली
एसपी ने कहा कि अपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों पर निगरानी मजबूत करने के लिए पुलिस ने 36 बदनाम व दुष्चरित्र व्यक्तियों की हिस्ट्रीशीट खोली है, हिस्ट्रीशीट खोलने से उस व्यक्ति पुलिस द्वारा निगरानी की जाती है। भविष्य के किसी भी अपराध पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा छह आरोपियों की बेल कैंसिल कराने की प्रक्रिया न्यायालय में विचाराधीन है। अपराध से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी की 3 मरला प्रॉपर्टी अटैच करवाई गई है, जबकि चार अन्य आरोपियों की संपत्तियों की अटैचमेंट प्रक्रिया अदालत में जारी है।
लम्बे अपराधिक रिकॉर्ड वाले 8 आरोपी दबोचे | Kaithal News
एसपी ने बताया कि अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया है। वहीं नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने कमर्शियल क्वाटिंटी के दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 350 किलो 675 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया, जिसमें एक मामले से 296 किलो 255 ग्राम तथा दूसरे से 54 किलो 420 ग्राम डोडा पोस्त शामिल है।
पुलिस ने ऐसे आठ अपराधियों को भी पकड़ा है, जिनका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इनमें हरसोला निवासी रोहित उर्फ आरडीएक्स पर पहले से 13, सीवन निवासी रवि पर 11, जसमेर पर 21, हिसार निवासी हरिओम पर 10 से अधिक, सेरधा निवासी हंसराज उर्फ गांधी पर करीब 20, डीग निवासी जगदेव उर्फ जग्गा पर 11, तथा रोहतक निवासी गुरजीत और शमशेर पर क्रमशः 8 और 19 मामले दर्ज हैं।
23 भगोड़े पकडे
अभियान के दौरान दो आरोपियों को पुनः गिरफ्तार (रिअरैस्ट) किया गया। इसके अलावा चोरी और गृह भेदन की वारदातों में शामिल चार आरोपियों को चिन्हित कर दो गैंग बनाए गए। फरार अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 भगोड़ों को दबोचा। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 23 मामलों में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जुआ व सट्टा खेलवाने वालों पर भी शिकंजा कसते हुए दो आरोपी काबू किए गए।
एसपी उपासना ने कहा कि कैथल पुलिस अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर और निरंतर कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: चीन के लोगों से मिलकर साइबर ठगी करने के मामले दो भारतीय गिरफ्तार















