विद्यार्थियों की सहमति से हो ऐच्छिक विषयों का चुनाव: मोहम्मद इस्लाम

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: विद्यार्थियों की सहमति से हो ऐच्छिक विषयों का चुनाव: मोहम्मद इस्लाम

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: वैकल्पिक विषय चुनने की सुविधा सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर आज पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को जिला उपायुक यमुनानगर के नाम ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनकी रुचि और सहमति से वैकल्पिक विषय चुनने का प्रावधान है।

लेकिन अक्सर विद्यालयों में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की राय लिए बिना ही विषयों का चयन कर दिया जाता है, जिससे विद्यार्थियों की रुचि और उनकी सीखने की क्षमता प्रभावित होती है। किसी भी विद्यार्थी को बिना सहमति के ऐच्छिक विषय आवंटित न किया जाए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के सभी विद्यालयों में किया जाए की मांग को लेकर आज पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। डीसी साहब की व्यस्तता के चलते यह ज्ञापन उप मंडल अधिकारी (नागरिक) जगाधरी ने प्राप्त किया। Pratap Nagar News

इस अवसर पर पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम, अब्दुल वाजिद मंडी, आबिद मंडोली आदि मौजूद रहे। ट्रस्ट ने आशा जताई कि इस पहल से शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों की क्षमताओं और रुचियों के अनुरूप सुदृढ़ होगी तथा उनके बहुआयामी विकास में सहायक सिद्ध होगी। Pratap Nagar News

यह भी पढ़ें:– इंदिरापुरम में लगातार हो रहे हैं विकास कार्य: महापौर