पंजाब में धान की खरीद का आगाज

Bhagwant Mann
पंजाब में धान की खरीद का आगाज

सीएम भगवंत मान ने चमकौर साहिब से की औपचारिक शुरुआत

  • पूसा-44 और अन्य संबंधित किस्मों की खेती बंद करने का आग्रह | Bhagwant Mann

चमकौर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को चमकौर साहिब से राज्य में धान खरीद कार्य की औपचारिक शुरुआत की और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग को अक्टूबर से शुरु होने वाले मौजूदा खरीफ विपणन सीजन के दौरान सुचारु और परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।सीएम मान ने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि वह किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य के इतिहास में पहली बार पहले ही दिन से उठान शुरू हो गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

उन्होंने दोहराया कि पूरी प्रक्रिया के डिजिटलीकरण के साथ खरीद, उठान और भुगतान एक ही दिन किया जाएगा। उन्होंने एक बटन दबाकर नई डिजिटल भुगतान पहल की भी शुरुआत की और एक किसान को धान का भुगतान हस्तांतरित किया। उन्होंने किसानों से पूसा-44 और धान की अन्य संबंधित किस्मों की खेती बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि इन किस्मों की खेती बंद की जानी चाहिए और राज्य सरकार ने पहले ही अगले सीजन से इन किस्मों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि पानी की अधिक खपत करने वाली इन किस्मों की कटाई में अधिकतम समय लगता है और ज्यादा पराली पैदा करती हैं। मान ने कहा कि ट्रकों में जीपीएस जैसी अल्ट्राटेक तकनीक के इस्तेमाल से लिफ्टिंग की समस्या हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मानदंडों में ढील के बाद 654 नए राइस शैलरों ने अपना परिचालन शुरु कर दिया है।

37,000 करोड़ रुपए की नकद क्रेडिट सीमा मिली

सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान के निर्धारित मानदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार, पंजाब को खरीद शुरु होने से पहले ही आगामी धान सीजन के लिए 37,000 करोड़ रुपए की नकद क्रेडिट सीमा प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने खरीद के लिए केंद्र सरकार से सीसीएल के रुप में 42000 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन अब तक मांग के मुकाबले 37000 करोड़ रुपए मिले हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी हितधारकों की संतुष्टि के लिए चालू धान सीजन के दौरान सुचारु खरीद सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

ये एजेंसियों करेंगी खरीद

सीएम मान ने कहा कि चार राज्य खरीद एजेंसियां, अर्थात् पनग्रेन, मार्कफेड, पनसप, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कॉर्पोरेशन, एफसीआई के साथ, भारत सरकार द्वारा निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद कर रही हैं।

1854 केन्द्रों पर चलेगी खरीद

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा 1854 खरीद केन्द्र अधिसूचित किए गए हैं और सरकारी खरीद एजेंसियों के बीच आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ सीजन के दौरान 182.10 लाख टन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें से 173 लाख टन राज्य की एजेंसियां खरीदेंगी।

यह भी पढ़ें:– किन्नू बागवानों ने 8 अक्तूबर से 30 नवंबर तक किन्नू मंडी बंद रखने का लिया निर्णय