किन्नू बागवानों ने 8 अक्तूबर से 30 नवंबर तक किन्नू मंडी बंद रखने का लिया निर्णय

Abohar News
किन्नू बागवानों ने 8 अक्तूबर से 30 नवंबर तक किन्नू मंडी बंद रखने का लिया निर्णय

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। किन्नू मंडी (Kinnow Mandi) में किन्नू बागवानों को कम रेट देकर हो रही लूट पर मंगलवार तीन किसान संगठनों ने दाना मंडी में बने किसान भवन में एक संयुक्त बैठक कर इस पर विचार विमर्श करते हुए 8 अक्तूबर से 30 नवंबर तक किन्नू मंडी बंद रखने का निर्णय लिया और इस संबंधी एक ज्ञापन मार्केट कमेटी सचिव व डीसी को सौंपा। बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन खोसा से प्रांतीय महासचिव गुणवंत सिंह, भारतीय किसान यूनियन सिधूपुर के जगजीत सिंह व निर्मल सिंह व शेरे पंजाब के पदाधिकारी अजय वधवा और बब्बल बुटर शामिल हुए। Abohar News

किसान नेताओं ने कहा कि किन्नू मंडी को एक साजिश के तहत शीघ्र शुरू करके किसानों व बागवानों को लूटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ घराणे अधिकारियों संग मिलकर किसानों व बागवानों को लूटने का प्रयास कर रहे है और बाहर के व्यापारियों को किसानों तक पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा, जिससे किन्नू उत्पादकों को उनकी फसल का सही रेट नहीं मिल रहा और यह घराने एक पूल बनाकर किसानों का किन्नू केवल 7-8 रुपए के हिसाब से खरीद रहे हैं। उ

न्होंनें सभी बागवानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बागों को तुड़वाने के लिए जलदबाजी न करें क्योंकि अभी सर्दी पड़नी शुरू नहीं हुई और किन्नू भी अभी कच्चा है। इसलिए वे नवंबर तक इंतजार करें। इसी फसल का दाम उन्हें डबल मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंंने बैठक के दौरान इस इलाके के राजनेताआें को भी जमकर कोसा जिन्होंंने केवल किसानों के हितैषी होने के दावे किए हैं, जबकि वास्तव में उन्होंने किसानों की समस्याआें को सरकार तक नहीं पहुंचाया, जिस कारण आज भी इस क्षेत्र का किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– हत्या के मामले में 5 दोषी करार, 9 अक्टूबर को सजा सुनाएगी अदालत