धान की सरकारी खरीद कल से, मंडियों में प्रबंध अधूरे

Patiala News
पटियाला अनाज मंडी में फैली गंदगी।

ज्यादातर मंडियों में लगे कूड़े-कर्कट के ढ़ेर, जिले की 109 मंडियां, 2 लाख 32 हजार हैैक्टेयर धान का रकबा | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। राज्य में धान (Dhan) की खरीद का काम 1 अक्तूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन जिले में ज्यादातर मंडियों में अभी भी प्रबंध मुकम्मल नहीं हैं। मंडियों में साफ-सफाई का काम अभी भी अधूरा पड़ा है, जबकि जिले की कई मंडियोंं में बासमती धान की खरीद भी हो रही है। Patiala News

जानकारी के अनुसार आज पटियाला जिले में 109 मंडियों में धान की खरीद होगी और जिले में धान के नीचे रकबा 2 लाख 32 हजार हैक्टेयर है। भले ही पंजाब सरकार द्वारा 1 अक्तूबर से धान की खरीद होने का ऐलान किया गया है, लेकिन मंडियोंं में कुछ दिनों बाद धान आना शुरू हो जाएगा। आज जब सरहन्द रोड पर स्थित पटियाला अनाज मंडी का दौरा किया गया तो देखा गया कि कुछ जगहों पर बासमती धान आया हुआ था। जहां-जहां बासमती धान पड़ा था, सिर्फ उस जगह की ही सफाई की गई थी, जबकि मंडी के मुख्य शैडों नीचे व बाहर कूड़ा-कर्कट दिखाई दिया।

इसके अलावा जिले की ग्रामीण मंडियों में भी सफाई प्रबंधों की ऐसी ही रिपोर्टें हासिल हुई हैं। किसानोंं को हर बार पानी और बाथरूम आदि प्रबंधों की बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जोकि अभी मंडी में काम शुरू होने के बाद सामने आएगी। पटियाला में सनौर, समाना, शुतराणा, पटियाला देहाती, घनौर आदि जगहों पर 35 हजार हैक्टेयर से ज्यादा रकबा बाढ़ के कारण प्रभावित हुुआ था, जिस कारण किसानों द्वारा यहां धान दूसरी-तीसरी बार लगाया गया है। धान की देरी से रोपाई होने पर यहां धान की कटाई कुछ पिछड़ कर होगी, जबकि जहां बाढ़ से बचाव रहा, वहां कुछ दिनों बाद मंडियों विच्च धान आ जाएगा। Patiala News

किसान कुलविन्द्र सिंह व किसान जोरा सिंह का कहना था कि सरकारी अधिकारी तो हर बार अपने प्रबंध पूरे होने की दुहाई देते हैं लेकिन किसानों को अपना धान ढकने के लिए तिरपाल भी नसीब नहीं होती और बारिश के मौसम में किसानों की बेटों की तरह पाली फसल हर बार भीगती है। उन्होंने कहा कि गांवों की मंडियों और फड़ों में किसानों को बड़ी परेशानियां आती हैं। उन्होंने मांग की कि मंडियों में पानी, शौचालयों, तिरपाल, बारदाने आदि के प्रबंध पूरे होने चाहिए।

कोई कमी पेशी है तो पूरी कर दी जाएगी: डीएफएससी | Patiala News

इस संबंधी जब डीएफएससी डॉ. रविन्द्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंडियों में साफ-सफाई आदि के प्रबंध पूरे हैं। मंडी बोर्ड द्वारा भी अपने प्रबंध पूरे किए गए हैं। जब उनको पटियाला अनाज मंडी संबंधी अवगत करवाया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई कमी पेशी है तो वह पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी: डीसी

डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी का कहना है कि जिला 1 अक्तूबर से धान की खरीद के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर कहीं साफ सफाई सहित अन्य दिक्कते हैं तो उनको आज रात तक पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रबंधोंं के तहत सरकार किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की कोई मुश्किल न आने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसान सूखी धान की फसल ही मंडियों में लेकर आएं।

यह भी पढ़ें:– मां अन्नपूर्णा रसोई में मिला जरूरतमन्दों को भरपेट भोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here