गुरुग्राम: पर्यावरण प्रेमी स्व. रामकिशन गुप्ता को सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्र के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Gurugram News
Gurugram News: पर्यावरण प्रेमी स्व. रामकिशन गुप्ता को सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्र के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

रामकिशन गुप्ता का 82 साल की उम्र में 3 अगस्त 2025 को हुआ था निधन

अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं स्व. रामकिशन गुप्ता

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: पर्यावरण प्रेमी एवं महान समाजसेवी स्वर्गीय रामकिशन गुप्ता को तेरहवीं पर सेक्टर-17 स्थित ब्लिस प्रीमियर बैंक्वेट हॉल में आयोजित शोक सभा में गुरुग्राम ही नहीं, हरियाणा भर से सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका 82 साल की उम्र में 3 अगस्त 2025 को निधन हो गया था। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्रों कमल गुप्ता व अमित गुप्ता सहित परिवार की ओर से उनकी स्मृति में पैतृक गांव कासन में उनके नाम से पांच एकड़ जमीन पर वाटिका में 1100 फलदार वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। शोक सभा में उनकी पौत्री परिधि गुप्ता ने उनके जीवन से जुड़ेे संस्मरण बताकर सबको भावुक कर दिया। Gurugram News

गुरुग्राम जिला के कासन गांव में जन्में रामकिशन गुप्ता का जीवन सादगी से गुजरा। उनके पिता भुल्लनमल सशक्त समाजसेवी थे। वे गांव कासन में पांच बार निर्विरोध सरपंच चुने गए थे। कासन में श्री बाबा बिसाह मंदिर के जीर्णोद्धार और विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। रामकिशन गुप्ता का बचपन पैतृक गांव कासन में ही गुजरा। आज उनकी पैतृक हवेली में डिस्पेंसरी व सिलाई सेंटर चल रहा है। बेहतर शिक्षा रामकिशन गुप्ता पहले सोनीपत और फिर पिलानी में रहे। व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए कुछ समय जालंधर में गुजारा। वर्ष 1966 में वे विवाह के बंधन में बंधे। पत्नी संतोष देवी उनके जीवन रूपी रथ का दूसरा पहिया बनकर साथ चलीं। वर्ष 1968 में रामकिशन गुप्ता गांव कासन से गुरुग्राम आए और यहां हरी आयरन गु्रप की स्थापना की।

गुरुग्राम से शुरू किया कारोबार को पूरे हरियाणा में फैलाया | Gurugram News

अपने दो भाइयों राम बाबू व हरि बाबू के साथ मिलकर उन्होंने पाइप का कारोबार शुरू किया। पूर्ण निष्ठा से काम करते हुए उनका यह कारोबार पूरे हरियाणा में फैल गया। वर्ष 1995 में वे पार्षद भी बनें और श्री सिद्धेश्वर मंदिर व स्कूल सभा के प्रधान भी बनें और 12 साल तक प्रधान रहे। वर्ष 1978 में लायंस इंटरनेशनल के साथ जुड़े। उनके नेतृत्व में बाबा बिसाह मंदिर में खूब कार्य हुए।

रामकिशन गुप्ता वर्ष 2012-13 से अपने साथियों व समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया और पूरण भगत ग्रीन अरावली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम शुरू किया। पिछले करीब 13 साल में कासन व गुरुग्राम में 30 हजार से अधिक पौधों का, मीयावॉकी पद्वती से 108 मिनी फॉरेस्ट का रोपण व संरक्षण उनके मार्गदर्शन में पूरण भगत ग्रीन अरावली द्वारा किया गया।

इन सभी ने श्रद्धांजलि देकर परिवार को दी हिम्मत

उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले नागरिकों और संस्थाओं में मेयर राजरानी मल्होत्रा, पूर्व मेयर मधु अशोक आजाद, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक सुधीर सिंगला, विधायक मुकेश शर्मा, पार्षद आशीष गुप्ता, जिला कष्ट निवारण समिति गुरुग्राम सदस्य सूरज गोयल, पूर्व आईआरएस अनुराग बख्शी, पूर्व मेयर मधु अशोक आजाद, आरएसएस से पवन जिंदल, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, समाजसेवी रमेश कालरा, पूरन भगत ग्रीन अरावली संस्था, श्री बाबा बिसाह मंदिर ट्रस्ट गांव कासन, ऑप्टीकल एसोसिएशन गुडग़ांव, हरियाणा डेयरी विकास कॉपरेटिव फेडरेशन के

चेयरमैन राम अवतार गर्ग बिट्टू, श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट, सैंटर मार्केट एसोसिएशन, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेल, गुडग़ांव होम डेवेलपर्स एंड प्लॉट होल्डर एसोसिएशन, महाराज अग्रसेन मैरिज ब्यूरो अग्रवाल धर्मशाला गुरुग्राम, श्री श्याम रंगीला परिवार ट्रस्ट, योग एवं व्यायाम प्रचार समिति, दौलताबाद रोड इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, लायंस ब्लड सेंटर, गुडग़ांव ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन, जैन समाज सेक्टर-14, कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल, श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर-15, वैश्य समाज सेक्टर-4 व 7, प्याऊ मंगतराम वाली उर्फ भूतेश्वर मंदिर बसई खांडसा रोड, सनातन धर्म एजुकेशनल सोसायटी, कमला नेहरू पार्क सुधार समिति, लायंस पब्लिक स्कूल

सेक्टर-10ए, लायंस क्लब गुडग़ांव सिटी, गुडग़ांव सिटी लायंस सर्विस ट्रस्ट, श्री शिव नारायण सिद्धेश्वर मंदिर सनातन धर्म सभा गुरुद्वारा रोड, अग्रवाल सभा से रामनिवास मंगला, रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15 पार्ट-1, सीनियर सिटीजंस फेडरेशन हरियाणा, श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल, गुडग़ांव व्यापार मंडल से रोशन लाल मंगला, नरेश बंसल, सुरेश अग्रवाल समेत हजारों लोगों ने स्वर्गीय रामकिशन गुप्ता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Rain: झमाझम बरसे बदरा, पानी-पानी हुआ शहर