Haryana Roadways accident: कैथल में चार बुजुर्गों के उड़े प्राण पखेरू, सात गंभीर

Haryana Roadways Accident
Haryana Roadways Accident

कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार प्रातः एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम क्योड़क के समीप हरियाणा रोडवेज की बस और एक पिकअप वाहन की टक्कर में चार वृद्ध श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। Haryana Roadways accident news

घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को जिला नागरिक चिकित्सालय भेजकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस तथा क्योड़क चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान पंजाब के फरीदकोट जनपद के ग्राम रामेआला निवासी नरेंद्र कुमार (62 वर्ष), हकीकत सिंह (57 वर्ष), काकू सिंह (67 वर्ष) तथा मक्खन सिंह (60 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

ग्राम रामेआला से संबंधित सभी श्रद्धालु रविवार सायं कैथल पहुँचे थे और रात्रि विश्राम मंजी साहिब गुरुद्वारा परिसर में किया। प्रातःकाल लगभग साढ़े छह बजे वे पिकअप वाहन में सवार होकर पिहोवा गुरुद्वारा में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निकले थे।

जैसे ही वाहन ग्राम क्योड़क के निकट पहुँचा, उसी समय तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के पश्चात पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं शेष लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के उपरांत आसपास के लोग सहायता हेतु घटनास्थल पर पहुँचे। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से शीघ्र अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। Haryana Roadways accident News

Bulandshahr Khurja Accident: बुलंदशहर में मची चीख पुकार, आठ लोगों की मौत ने यूपी को झकझोर दिया, मुख्…