India-Pakistan Indus Water Treaty: इस्लामाबाद। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पश्चात भारत द्वारा ‘सिंधु जल संधि’ को समाप्त करने की संभावना ने पाकिस्तान को गहरे असंतोष और चिंता में डाल दिया है। पाकिस्तान ने भारत से इस विषय पर पुनर्विचार करने की अपील की है और भविष्य में उत्पन्न हो सकने वाले जल संकट की आशंका जताते हुए सहयोग की याचना की है। पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को इस संबंध में एक पत्र भी प्रेषित किया है। Pakistan News
पत्र लिखकर की फैसले पर पुनर्विचार की अपील | Pakistan News
पाकिस्तानी समाचार चैनल समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सैयद अली मुर्तज़ा ने भारत के समकक्ष अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि ‘सिंधु जल संधि’ में कहीं भी इसे एकतरफा रूप से स्थगित या समाप्त करने का प्रावधान नहीं है। उनके अनुसार, भारत द्वारा जो भाषा इस निर्णय को उचित ठहराने के लिए प्रयोग की गई है, वह संधि के प्रावधानों से मेल नहीं खाती। पाकिस्तान का कहना है कि यह संधि अब भी वैध है और इसमें बिना आपसी सहमति के कोई भी बदलाव या निलंबन स्वीकार्य नहीं है। Indus Water Treaty
India-Myanmar Border:भारत के लिए गुड न्यूज़! भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी!
“खून और पानी साथ नहीं बह सकते।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पत्र अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को अग्रेषित कर दिया गया है। पाकिस्तान ने भारत से अपील की है कि वह अपने निर्णय पर दोबारा विचार करे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में स्पष्ट शब्दों में कहा था, “खून और पानी साथ नहीं बह सकते।” माना जा रहा है कि भारत अब सिंधु जल संधि के अंतर्गत आने वाली तीनों प्रमुख नदियों के जल का अधिकतम उपयोग स्वयं करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस योजना पर त्वरित कार्यवाही प्रारंभ हो गई है और साथ ही मध्यम एवं दीर्घकालिक परियोजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। India-Pakistan News
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में आदमपुर वायुसेना अड्डे पर भारतीय जवानों से मुलाकात कर उनकी वीरता की सराहना की। उन्होंने कहा, “आपके साहस और शौर्य के कारण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज आज देश के कोने-कोने में सुनाई दे रही है। इस अभियान के दौरान प्रत्येक भारतीय आपके साथ था। हर नागरिक की प्रार्थनाएँ आपके साथ थीं। देश आपके और आपके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता का प्रतीक है।” Pakistan News