Ajit Doval’s statement: पाकिस्तान में खलबली, अजित डोभाल के बयान पर मचा बवाल”

India News
Ajit Doval's statement: पाकिस्तान में खलबली, अजित डोभाल के बयान पर मचा बवाल"

Ajit Doval’s statement: नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर दिया गया वक्तव्य पाकिस्तान को नागवार गुज़रा है। उन्होंने शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित नौ आतंकवादी अड्डों को अत्यंत सटीकता के साथ निशाना बनाया। डोभाल ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक भी गलती नहीं हुई और यह अभियान केवल 23 मिनट में पूर्ण हुआ। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से गुप्त खुफिया जानकारी पर आधारित था। India News

डोभाल ने विदेशी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “यदि भारत ने कोई क्षति पहुँचाई है, तो उसका कोई प्रमाण दिखाया जाए — चाहे वह उपग्रह चित्र हो, कोई टूटा हुआ शीशा हो या अन्य कोई साक्ष्य। हमें भलीभांति ज्ञात था कि लक्ष्य कहाँ स्थित हैं और हमने केवल उन्हीं स्थलों पर वार किया।” उनके इस साहसिक वक्तव्य के बाद पाकिस्तान में तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर डोभाल के बयान को “झूठ और भ्रामक प्रचार” बताया। इसके साथ ही भारत पर उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करने तथा अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अनदेखी करने के गंभीर आरोप लगाए गए।

“यह बयान न केवल एक सुनियोजित दुष्प्रचार है”

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, “यह बयान न केवल एक सुनियोजित दुष्प्रचार है, बल्कि यह जिम्मेदार राजनयिक आचरण की सभी सीमाओं का उल्लंघन करता है। भारत का इस प्रकार सैन्य कार्रवाई का गर्वपूर्वक उल्लेख करना संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों का सीधा उल्लंघन है।”

पाकिस्तान का यह भी कहना है कि भारत द्वारा निशाना बनाए गए स्थान आतंकवादी ठिकाने नहीं थे, बल्कि आम नागरिकों के आवासीय क्षेत्र थे, जहाँ निर्दोष लोगों की जानें गईं। प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह इस स्थिति को गंभीरता से ले और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए। India News

Patna Crime: पटना में एक और आपराधिक वारदात, कारोबारी मार्ट संचालक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या