Pakistani Social Media Handles Ban: भारत की पाकिस्तान पर फिर बड़ी कार्रवाई!

Pakistan content ban India
Sanketik Photo

सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दोबारा लगाया प्रतिबंध

Pakistani Social Media Handles Ban: नई दिल्ली। भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सख्त रुख अपनाते हुए कई प्रमुख एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल्स और यूट्यूब चैनलों को दोबारा ब्लॉक कर दिया है। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उठाया गया है। Pakistan content ban India

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को भारत में सभी पाकिस्तानी एक्स हैंडल्स को फिर से अवरुद्ध कर दिया गया है। साथ ही, यूट्यूब पर भी पाकिस्तान से जुड़ी सामग्री को लेकर प्रतिबंध जारी है। हालाँकि, जुलाई की शुरुआत में कुछ खातों को अस्थायी रूप से अनब्लॉक किया गया था, लेकिन अब दोबारा से इन सभी पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजिटल प्रोपेगेंडा पर सख्ती | Pakistan content ban India

हालाँकि सरकार की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं आया, लेकिन माना जा रहा है कि यह निर्णय डिजिटल माध्यमों पर भ्रामक प्रचार और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ दुष्प्रचार को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। विशेष रूप से, अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी और नियंत्रण को कड़ा कर दिया है।

किन चैनलों और व्यक्तियों पर लगा प्रतिबंध? | Pakistan content ban India

28 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा जिन यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया था, उनमें निम्नलिखित प्रमुख नाम शामिल थे:

समाचार चैनल्स: डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी, बोल न्यूज, जीओ न्यूज, जीएनएन, सुनो न्यूज एचडी

प्रमुख पत्रकार व विश्लेषक: इरशाद भट्टी, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, असमा शिराज़ी, मुनीब फारूक, रजी नामा

मनोरंजन व खेल चैनल्स: समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट

पूर्व क्रिकेटर: शोएब अख्तर, बासित अली

इन सभी पर आरोप था कि ये चैनल भारत के खिलाफ झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री का प्रचार कर रहे थे, जो देश की अखंडता और शांति के लिए खतरा बन सकता है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर की गई है। मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि ये प्लेटफॉर्म भारत की सुरक्षा एजेंसियों, सेना और सरकार के खिलाफ झूठी खबरें और नफरत फैलाने वाली सामग्री प्रसारित कर रहे हैं। Pakistan content ban India

PNB: क्या आपका भी Saving Account PNB में है? पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहकों को तोहफा, अभी देखें