अमृतसर की सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर जिले के सीमावर्ती महावा गांव से एक ड्रोन (Pakistani Drone) बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सुबह सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने गांव महावा के पास संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि को रोका। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ गहराई वाले क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी के दौरान सुबह करीब सवा नौ बजे ग्राम-महावा के बाहरी इलाके में धान के खेत से एक ड्रोन बरामद हुआ। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने शनिवार की शाम को भी गांव महावा के खेतों से आधा किलो हेरोइन सहित एक – डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित ड्रोन बरामद किया था। महावा गांव से पिछले तीन दिनों में यह दूसरा ड्रोन बरामद हुआ है। Pakistani Drone

यह भी पढ़ें:– केहरवाला का ऐतिहासिक कुआं अब लड़ रहा अस्तित्व की लड़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here