ग्रेड पे 4200 करने की मांग, सीएम को पत्र प्रेषित

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) ने ग्रेड पे (grade pay) 4200 करने की मांग दोहराई है। इस संबंध में अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ राजस्थान के पदाधिकारियों की ओर से प्रदेश भर से मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया है। संघ के सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप शाक्य ने कहा कि लैब टेक्नीशियन ने वैश्विक आपदा कोरोना में टेस्टिंग को श्रेष्ठ रखा लेकिन राज्य सरकार ने उनकी वित्तीय मांगों की पूरी तरह से अनदेखी की है। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि लैब टेक्नीशियन ने प्रांतीय मीटिंग में निर्णय लेकर मरीजों को किसी तरह कोई परेशानी न हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम ग्रेड पे 4200 करने के लिए ई-मेल के माध्यम से प्रदेश भर से पत्र प्रेषित किए हैं। शाक्य ने बताया कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग की ग्रेड पे की विसंगति 1987 से आज तक लंबित है। कई बार मरीज हित में सकारात्मक कार्य कर विसंगतियों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। पड़ोसी राज्यों के मरीजों का भार भी प्रदेश के लैब टेक्नीशियन पर है। Hanumangarh News

वहीं हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लैब टेक्नीशियन को ग्रेड पे 4200 दी जा रही है। राजस्थान में आज भी ग्रेड पे मात्र 2800 देय है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के 10 वर्ष गुणवत्तापूर्ण जांच कार्य सहित वैश्विक आपदा कोरोना में प्रदेश के लैब टेक्नीशियन ने सैंपल कलेक्शन से लेकर जांच कार्य को श्रेष्ठ रखा है। उन्होंने हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों की भांति ग्रेड पे 4200 (एल11), स्पेशल पे 1500 रुपए, मेस अलाउंस 1500 रुपए व नवीन स्टाफिंग पैटर्न लागू करने की मांग की। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– जान की परवाह किए बगैर किया काम, फिर भी अनदेखी