Pakistan: पाकिस्तान की बौखलाहट आई सामने! पाकिस्तानी सांसद ने ही नेशनल असेंबली में पाक पीएम को बताया ‘बुजदिल’

Pakistan News
Pakistan: पाकिस्तान की बौखलाहट आई सामने! पाकिस्तानी सांसद ने ही नेशनल असेंबली में पाक पीएम को बताया 'बुजदिल'

इस्लामाबाद। भारत द्वारा पाकिस्तान के हालिया हमले का सशक्त और प्रभावी प्रतिकार किए जाने के बाद अब इसका प्रभाव पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। गुरुवार को पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आलोचना करते हुए एक सांसद ने उन्हें सीधे तौर पर ‘बुजदिल’ कह डाला। Pakistan News

पाकिस्तानी सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने नेशनल असेंबली में अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “भारत के आक्रामक रुख पर प्रधानमंत्री का अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। मुझे टीपू सुल्तान का वह प्रसिद्ध कथन याद आ रहा है कि यदि किसी दल का सेनापति शेर हो और सैनिक भले ही गीदड़ हों, तब भी वे शेरों की भांति लड़ सकते हैं। परंतु यदि शेरों के दल का सेनापति गीदड़ हो, तो वह सेना कभी युद्ध नहीं जीत सकती।”

देश का नेतृत्व मजबूत और साहसी हो | Pakistan News

खट्टक ने आगे कहा, “इस समय हमारी सीमाओं पर तैनात सैनिक यह आशा करता है कि देश का नेतृत्व मजबूत और साहसी हो, जो दुश्मन के समक्ष निडरता से खड़ा हो सके। किंतु जब स्वयं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री का नाम तक लेने का साहस नहीं दिखा पाते, तो यह उन सैनिकों के मनोबल को कैसे प्रभावित करेगा, जो सीमा पर राष्ट्र की रक्षा में जुटे हैं?”

इसी दिन का एक और मार्मिक दृश्य पाकिस्तान की संसद में देखा गया, जब पूर्व सैन्य अधिकारी और नेशनल असेंबली के सदस्य मेजर (सेवानिवृत्त) ताहिर इकबाल अपने वक्तव्य के दौरान भावुक हो उठे और अश्रुपूरित हो गए। उन्होंने कहा, “हम अपनी जनता से अपील करते हैं कि एकजुट होकर अपने रब से दुआ करें कि वह इस देश की रक्षा करे।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “जिस ईश्वर की इच्छा से पाकिस्तान का निर्माण हुआ, वही इसकी रक्षा भी करेगा।” उन्होंने नम आँखों से प्रार्थना करते हुए कहा, “हे अल्लाह, हमें क्षमा कर। हम तेरे सम्मुख शीश नवाते हैं और अपने अपराधों के लिए क्षमायाचना करते हैं। इसमें संदेह नहीं कि हम तेरे बड़े अपराधी हैं।” Pakistan News

India-Pakistan Tension Update: पेट्रोल और डीजल को लेकर इंडियन ऑयल का आया बड़ा बयान