हमसे जुड़े

Follow us

12.9 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home देश कड़ी सुरक्षा ...

    कड़ी सुरक्षा और सख्त कोविड प्रोटोकॉल के बीच महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव

    Bathinda News
    Bathinda News: बठिंडा के 826 बूथों पर 6,47,802 मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर से करेंगे मतदान

    मुंबई। कड़ी सुरक्षा तथा सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के बीच महाराष्ट्र के 34 जिलों में 14,234 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने गत वर्ष दिसंबर में चुनाव की तिथि की घोषणा की थी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ तथा शाम को साढ़े पांच बजे समाप्त होगा।

    वहीं राज्य के गढ़चिरौली तथा गोंदिया जिले के चार तहसीलों में मतदाता अपराह्न तीन बजे तक वोट डाल पाएंगे। सूत्रों के अनुसार राज्य में 20,000 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। राज्य में 27,920 ग्राम पंचायत हैं, जिनमें से 14,234 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। नतीजे 18 जनवरी को घोषित होंगे। शेष 1,566 ग्राम पंचायतों पर 31 मार्च को मतदान होंगे।