पंडित जय भगवान शर्मा ने किया कामोदा में गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

Pehowa News
Pehowa News: पंडित जय भगवान शर्मा ने किया कामोदा में गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

कामोदा में विकास का बिगुल—पंडित जय भगवान शर्मा (डी.डी.) ने  मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी व भाजपा सरकार की योजनाओं को बताया ‘गांवों का उज्ज्वल भविष्य’

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Pehowa News: पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। इसी कड़ी में आज वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित जय भगवान शर्मा (डी.डी.) ने गाँव कामोदा में गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। कमोदा गांव की गलियों का निर्माण 15 लाख 60 हजार की लागत से होगा पूरा I गांव में पहुंचते ही सरपंच सुच्चा सिंह व पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से पंडित जयभगवान शर्मा डी डी का भव्य स्वागत किया और गांव के लोग अपने नेता को बीच में पाकर उत्साहित दिखाई दिए। Pehowa News

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित जय भगवान शर्मा ने कहा कि पिहोवा विधानसभा का हर गांव भाजपा सरकार की विकास योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी के नेतृत्व में गांवों के विकास को नई दिशा और नई गति मिली है। मुख्यमंत्री स्वयं ग्रामीण इलाकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए योजनाएं लागू कर रहे हैं ताकि हर नागरिक तक सरकार की सुविधा बिना भेदभाव पहुंचे। डी.डी. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य केवल विकास करना नहीं, बल्कि समान और न्यायपूर्ण विकास देना है। उन्होंने कहा कि आज जल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, स्वच्छता और आवास से जुड़ी योजनाओं को जिस पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लागू किया जा रहा है, वह पहले कभी संभव नहीं था।

उन्होंने गांव कामोदा में जारी परियोजनाओं व अन्य सरकारी योजनाओं की भी खुलकर सराहना की और प्रमुख सरकारी योजनाओं का जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन मिलने से ग्रामीण महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन से गांवों की स्वच्छता व्यवस्था में मजबूत सुधार आया है। ग्रामीण सड़क व गलियों के निर्माण कार्यक्रम ने गांवों को शहरों से जोड़ने का काम तेज किया है। आयुष्मान भारत योजना से हजारों परिवारों को मुफ्त उपचार मिला है। हरियाणा ग्रामीण विकास कार्यक्रम ने गांवों में स्ट्रीट लाइट, चक रोड, नालियों और सीसी सड़कों के निर्माण में तेजी लाई है। पंडित जय भगवान शर्मा ने कहा कि यदि आज गांवों में किसी भी प्रकार का विकास संभव हो रहा है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। Pehowa News

उन्होंने कहा की हमारा विजन स्पष्ट है की पिहोवा विधानसभा का कोई भी गांव सरकार की किसी भी सुविधा से वंचित न रहे। भाजपा सरकार गांवों के उत्थान को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है। कार्यक्रम में सरपंच सुच्चा सिंह, पंचायत प्रतिनिधि, सरदार दर्शन सिह, कश्मीरी लाल, ईशम सिंह, मनीष शर्मा, बलकार सिंह, हरिराम, रामेश्वर, जसवंत वाल्मीकि, जय भगवान मलिक महामंत्री भाजपा, सारसा मंडल युवा मोर्चा मंडल प्रधान अमित मलिक, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और गांव के विकास के लिए आने वाले दिनों में और भी योजनाएं तेज गति से लागू होने की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी के किसानों के लिए योगी ने कर दी बुधवार को बड़ी घोषणा, जानिये…