
India-Pakistan Border: श्रीगंगानगर। जिले के 12ए-अनूपगढ़ क्षेत्र में गुरुवार प्रातः एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। यह ड्रोन भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 15 किलोमीटर भीतर स्थित स्थान पर पाया गया। स्थानीय निवासियों ने जब इसे खेतों में गिरा हुआ देखा, तो तुरंत स्थानीय पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अनूपगढ़ पुलिस तथा बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ड्रोन की जांच प्रारंभ कर दी गई है। यह घटना ऐसे समय पर घटी है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा हुई थी, जिससे सीमा पर तनाव में अस्थायी शांति देखने को मिली थी। Rajasthan News
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रभाव और भारतीय कार्रवाई | Sri Ganganagar News
उल्लेखनीय है कि भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान को रणनीतिक और सैन्य स्तर पर भारी क्षति पहुँचाई गई है। एयर मार्शल ए.के. भारती के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य केवल आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाना था। परंतु पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों को संरक्षण प्रदान करते हुए इस संघर्ष को अपनी लड़ाई बना लिया।
भारत ने 7 से 9 मई के मध्य पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का करारा उत्तर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने लाहौर सहित पाकिस्तान के अनेक वायु रक्षा तंत्र (एयर डिफेंस सिस्टम) को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इसके अतिरिक्त, 9-10 मई की रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 प्रमुख वायुसेना अड्डों पर जवाबी प्रहार किया, जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरिदके, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनीयन, सरगोधा, स्कारु, भोलारी तथा जैकोबाबाद शामिल हैं।
ऐतिहासिक सैन्य सफलता | Rajasthan News
यह पहली बार हुआ है जब किसी देश ने परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के वायुसेना ठिकानों को इतने संगठित और सफल ढंग से क्षति पहुँचाई हो। इन हमलों में पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 युद्धक विमानों वाले अड्डों को गंभीर क्षति पहुँची, जिससे पाकिस्तानी वायुसेना की लगभग 20 प्रतिशत सैन्य संरचना नष्ट हो गई। विशेष रूप से भोलारी एयरबेस पर हुए हमले में पाकिस्तान के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ सहित 50 से अधिक सैनिक मारे गए और कई युद्धक विमान पूर्णतः नष्ट हो गए। Rajasthan News
Pakistan:भारत के इस फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत से मांगी अब दया की भीख