दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जनपद में घटित एक हृदयविदारक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों मित्र स्कूटी पर सवार होकर मुरथल में एक ढाबे पर भोजन करने गए थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नागल खुर्द फ्लाईओवर के समीप उनकी स्कूटी एक भारी वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। Sonipat News
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना के चलते राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर यातायात पुनः सुचारु कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों की पहचान मयंक, दीपक और प्रतीक के रूप में हुई है, जो दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र स्थित कृष्णा विहार के निवासी बताए गए हैं। इस दुखद घटना से तीनों परिवारों में शोक की लहर व्याप्त है।
इसी बीच, संत निरंकारी मिशन से जुड़ी एक अन्य घटना में पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाई है। मिशन की सतगुरु माता सुधारक्षी महाराज की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में संत निरंकारी मंडल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल हरविंदर सिंह गुलेरिया का बयान दर्ज किया गया है। यह शिकायत तीन जनवरी को मुरथल थाना क्षेत्र में दी गई थी। शिकायत के अनुसार, जीटी रोड पर मुरथल फ्लाईओवर के पास एक तेज गति से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो ने माता सुदीक्षा महाराज के काफिले की गाड़ी को टक्कर मारी थी। सौभाग्यवश इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। Sonipat News















