ग्राम परवाना महमूदपुर में दबंगों ने किया ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा

स्वच्छ भारत मिशन हेतु बने कूड़ा घर के समीप कर ली जेसीबी से मैड बंदी

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। योगी जी के राज में भी दबंगों की दबंगाई चरम पर है तहसील स्याना अंतर्गत ग्राम परवाना महमूदपुर (Mahmudpur) में दबंगों ने गाटा संख्या 80 में सोर की जमीन पर रातों रात जेसीबी मशीन से मेडबंदी कर ली।बताया जा रहा है दबंगों ने दबंगाई दिखाते हुए सोर भूमि ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा शाम सात बजे से शुरू किया जिससे पुलिस प्रशासन में सुनवाई ना हो सके। ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी थाना खानपुर प्रभारी को फोन पर दी गई तो उन्होंने शनिवार को लिखित तहरीर थाने पर देने का फरमान सुना दिया।

यह भी पढ़ें:– सोशल मीडिया में करियर की अपार संभावनाएं | (Social Media)

ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह ने मामले की सूचना एस डी एम स्याना मधुमिता सिंह को फोन पर दी तो उन्होंने सुबह अपने कार्यालय में तहरीर देने का आदेश दिया है। (Bulandshahr) एस डी एम स्याना मधुमिता सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि मामले को दिखवा रहे हैं। थाना प्रभारी खानपुर ने मामला राजस्व विभाग का बताते हुए अनभिज्ञता जता दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here