बेकसूर प्रदीप सिंह हत्या मामला: पुलिस को मिली आज बड़ी सफलता

 दो शूटरों समेत तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में एक सप्ताह पहले कोटकपूरा में डेरा अनुयायी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में दो शूटरों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मनप्रीत उर्फ मनी और भूपिंदर उर्फ गोल्डी को होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया है और बलजीत उर्फ मन्ना को हरियाणा से आये तीन शूटरों की मदद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज्य में 10 नवंबर को हुई इस हत्या के मामले में कनाडा में बसे गिरोहबाज गोल्डी बराड़ को ‘मास्टर माइंड’ माना जा रहा है। अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी और कोटकपूरा में डेरा अनुयायी की हत्या की घटनाओं से प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद सरकार ने लाइसेंसी हथियारों की समीक्षा करने, नये लाइसेंसी हथियार जारी करने पर रोक लगाने, हथियारों के सोशल मीडिया समेत सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगाने और घृणा बयानों पर रोक लगाने की घोषणाएं की हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here