बसों में चढ़कर यात्रियों को सरकार की ‘नीतियों’ से करवाया अवगत
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur News: स्थानीय डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के सामने चल रहे पक्के मोर्चे के दौरान बेरोजगार सांझा मोर्चा ने अपनी मांगों और पंजाब सरकार की वादा-खिलाफी के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बसों में चढ़कर यात्रियों को सरकार की नीतियों की जानकारी दी। मोर्चे के नेताओं रमन कुमार मलोट, हरजिंदर झुनीर और अमन सेखा ने बताया कि वे पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड में शांतिपूर्ण तरीके से पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं, लेकिन पंजाब सरकार भर्ती कैलेंडर लागू करने, आयु सीमा में छूट देने, मास्टर कैडर में 55 प्रतिशत की शर्त रद्द करने और आर्ट एंड क्राफ्ट की लिखित परीक्षा लेने से बच रही है। Sangrur News
उन्होंने बाजार में रोष मार्च निकालकर आम लोगों को अवगत कराया कि पंजाब सरकार चुनावों के दौरान किए गए वायदों से मुकर चुकी है। बेरोजगारों ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में पिछले लगभग साढ़े तीन वर्षों से एक भी नई भर्ती नहीं निकाली गई। बेरोजगार नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किए तो आने वाले दिनों में संघर्ष को और तेज करते हुए गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा। वहीं बेरोजगारों ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय से मुख्य बाजार, बड़ा चौक, बीएसएनएल पार्क होते हुए बस स्टैंड के पास पहुंचकर राहगीरों को संबोधित किया।
इस मौके गुरप्रीत सिंह पक्का, हरविंदर सिंह बठिंडा, सुखपाल खान, मनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजीत कौर, अमनदीप कौर, शिंदर पाल कौर, राजवीर कौर, केवल कृष्ण, ओम प्रकाश, गुरदीप सिंह बरनाला, कुलदीप सिंह भुटाल सहित अन्य उपस्थित रहे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Rewari Road Accident: कार को रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर















