चोरी के 28 सिलेंडर व अन्य सामान बरामद, आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड: डॉ. नानक सिंह | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला पुलिस (Patiala Police) द्वारा पटियाला में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को काबू किया है। इनके पास से चोरी किए 28 सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक सिंह ने बताया कि एसपी डी योगेश शर्मा व डीएसपी डी अवतार सिंह के नेतृत्व में सीआईए पटियाला के इंचार्ज इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह की टीम द्वारा समाना, पातड़ां और पटियाला शहर के विभिन्न एरिया में दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी करने, मोबाईल छीनना, बाईक चोरी व समाना में मोटर की केबल चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र नैब सिंह, निवासी गांव मरदां हेड़ी समाना, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्स पुत्र स्व. सैसी सिंह, निवासी गांव ककराला भाई का थाना सदर, समाना और जसप्रीत सिंह उर्फ लवप्रीत सिंह पुत्र दलीप सिंह, निवासी गांव प्रेम सिंह वाला थाना सदर, समाना के तौर पर हुई है। Patiala News
इस गिरोह ने 1 अगस्त की रात को बहादुरगढ़ किला के बाहर बनी दुकानों में मौजूद इंडेन गैस एजैंसी में ताला तोड़ कर 28 सिलेंडर चोरी किए थे, जोकि बरामद हुए हैं। वहीं इनके द्वारा चोरी की वारदातों में इस्तेमाल की जाती एक स्विफट डिजायर कार को भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है व इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पहले भी चोरी की वारतादों के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें यह गिरफ्तार होकर पटियाला और संगरूर जेल में रह चुके हैं। Patiala News
पूछताछ से यह बात सामने आई कि इस गिरोह के सदस्यों ने समाना, पातड़ां और पटियाला में रात के समय कई दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी, बाईक चोरी व स्नैचिंग जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया है और यह आरोपी समाना शहर के पास के गांवों में मोटरें की केबल आदि चोरी करते थे। एसएसपी पटियाला ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, जिनको आज अदातल में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। Patiala News
यह भी पढ़ें:– रैनेसां स्कूल के विद्यार्थियों ने खेलों में मारी बाजी, जीते मैडल















