गैंगस्टरों के 2 साथी 3 पिस्टलों सहित धरे

Patiala Police
पकड़े गए आरोपियों सबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी वरुण शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी।

पटियाला पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता

  • पहले भी कई मामलों में जा चुके हैं जेल

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला पुलिस (Patiala Police) द्वारा गैंगस्टरों के दो नजदीकी साथियों को तीन पिस्टलों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं व कई बार जेल भी जा चुके हैं। जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख वरूण शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत ही पटियाला पुलिस ने हरियाणा के साथ लगते एरिया में इंटर स्टेट नाकाबन्दी व पैट्रोलिंग आॅपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत ही दो विभिन्न केसों में पुलिस टीमों द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र स्व. समशेर सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर, अमलोह रोड खन्ना को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी से 2 पिस्टल 32 बोर सहित 8 कारतूस बरामद हुए हैैं व आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ टल्ली पुत्र राम सिंह निवासी गाजेवास थाना सदर समाना को गिरफ्तार कर उससे एक पिस्टल 32 बोर सहित 8 कारतूस बरामद हुए हैं।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपाराधिक रिकॉर्ड है व दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ टल्ली जो कि एसके खरौड़ गैंग के सदस्य बिट्टू गुज्जर का नजदीकी साथी है व पस्याना के सरपंच भुपिन्द्र सिंह की मई 2020 में हुई हत्सा में बिट्टू गुज्जर (पस्याणा) का सह आरोपी है।

अब वह इस केस में जमानत पर है। इस पर इरादा कत्ल का मामला थाना भवानीगढ़ (Bhawanigarh) में भी दर्ज है, इन केसों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। इसके अलावा आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ गोलू भी खन्ना शहर में दो ग्रुपों में चल रही गैंगवार में सर्किय है व इसके खिलाफ भी इरादा कत्ल का मामला थाना सिटी-2 खन्ना में दर्ज है, यह खन्ना शहर में गांधी ग्रुप के सदस्यों के साथ सक्रिय है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर इनका रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी। इस मौके एसपीडी हरबीर सिंह अटवाल, सुखअमृत सिंह रंधावा डीएसपी डी, रघबीर सिंह डीएसपी घनौर, सीआईए इंचार्ज इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह, इंस्पैक्टर राहुल कौशल मुख्य अफसर थाना संभू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– फतेहगढ़ साहिब में एजीटीएफ और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, चली गोलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here