फतेहगढ़ साहिब में एजीटीएफ और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, चली गोलियां

Mohali News
अस्पताल के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

40 लाख की लूट के आरोपितों ने चलाई गोलियां

  • जवाबी फायरिंग में हुए दोनों घायलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। मोहाली में एंटी गुंडा स्टाफ (Anti Gunda Staff) ने लूट के आरोपित दो बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इन आरोपितों ने पिछले दिनों फतेहगढ़ साहिब से 40 लाख लूटे थे और फरार हो गए थे। बुधवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। गांव झंझेरी के पास पुलिस ने दो बदमाशों को रोकने के लिए गोलियां चलाई। जिससे बदमाशों को गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। गोली लगने से लुटेरे घायल हुए हैं। घायल बदमाशों को सिविल अस्पताल फेज 6 में भर्ती करवाया गया है। एक बदमाश की टांग पर गोली लगी है और दूसरे का पैर में फेक्चर हुआ है।

अस्पताल के एसएमओ एचएस चीमा ने बताया कि देर रात को पुलिस (Police) घायलों को लेकर आई थी। दोनों कि हालत ठीक है। अस्पताल के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इलाज के बाद पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर अदालत में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी। पेट्रोल पंप वालों से 29 मई को 40 लाख छीने थे। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है।

Mohali News

 

पुलिस (Police) और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ देर रात करीब एक बजे झंझेरी के पास पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी। गैंगस्टरों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई तो दोनों गैंगस्टर को लग गई, जिसके बाद उन्हें काबू किया गया। दोनों आरोपियों से तीन पिस्लौत भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:– Wrestlers Protest: पहलवान बेटियों के साथ न्याय करे सरकार : बिजेंद्र सिंह