Bribe: 8 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Panipat News
Panipat News: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Patwari Bribe Case: फतेहाबाद में एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। गांव भोडिया बिश्नोईयान निवासी पटवारी अनूप कुमार ने शिकायतकर्ता गांव बनावाली निवासी सुरेंद्र झाझड़िया से उसकी मां का नाम फर्द में दर्ज करवाने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद सुरेंद्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी। Fatehabad News

ब्यूरो की टीम ने शनिवार को गांव ढांड में पहुंच कर पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया

जानकारी के अनुसार, गांव बनावाली निवासी सुरेंद्र झाझड़िया की मां का नाम 2022 की फर्द में नहीं आया था। उस नाम को फर्द में दर्ज करवाने के लिए सुरेंद्र झाझड़िया ने पटवारी अनूप कुमार से मुलाकात की। अनूप कुमार गांव बनावाली और ढांड का पटवारी है। अनूप कुमार ने उससे इस काम की एवज में 11 हजार रुपए की डिमांड की। तीन हजार रुपए पहले दे दिए थे। Fatehabad News

शनिवार को 8 हजार रुपए और देने के लिए उसे गांव ढांड में बुलाया था। जैसे ही उसने पटवारी को 8 हजार रुपए पकड़ाए तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:– Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में बस-कार की भिड़ंत में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत