18 केंद्रों पर सात हजार से अधिक परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जिले के 18 केंद्रों पर आज पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है। दो पालियों में यह परीक्षा हो रही है। परीक्षा के लिए 7584 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अधिकारियों द्वारा सुबह से ही परीक्षा व्यवस्थाओ को वहां पहुंचकर पूरी जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिए गए। वहीं केंद्रों के गेट पर सघन जांच कराने के बाद ही परीक्षार्थियों को एंट्री दी जा रही थी। Firozabad News
सुबह की पाली में 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एग्जाम हो रहा है। इस पाली के लिए अभ्यर्थियों को सुबह आठ बजे पहुंच गए थे । जबकि दूसरी पाली 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। इस पाली के लिए एक बजे तक पहुंचना होगा। डीएम रमेश रंजन तथा एसएसपी सौरभ दीक्षित के अलावा अन्य अधिकारियों द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर जानकारी हासिल की।
इन केंद्रों पर सख्त माहौल में हो रही है परीक्षाये | Firozabad News
दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, महात्मागांधी इंटर कॉलेज, पीडी जैन इंटर कॉलेज, एसआरके इंटर काॅलेज, गोपीनाथ इंटर कॉलेज, ए के डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद, नारायण कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज शिकोहाबाद, बीडीएम कॉलेज, पालीवाल डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद, एसआरके पीजी कॉलेज, नारायण इंटर कॉलेज, क्षेत्रीय इंटर कॉलेज सिरसागंज, गिरधारी इंटर काॅलेज सिरसागंज, एमजी पीजी कॉलेज, एमडी जैन इंटर कॉलेज, सीएल जैन कॉलेज फिरोजाबाद। इन केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:– बागपत में तिहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप