घर के बाहर खड़ा साइकिल लेकर भाग रहा था, पुलिस हवाले किया
फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। फाजिल्का के मेन बाजार में सोमवार सुबह एक घर के बाहर खड़ा साइकिल चोरी (Bicycle Theft) करके भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। जिसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:– World Family Day पर विदेशियों ने दी मानवता हितैषी कार्यों को रफ्तार
जानकारी के अनुसार फाजिल्का (Fazilka) के मेन बाजार निवासी भजन लाल चावला के घर के बाहर उसकी बेटी का साइकिल खड़ा था। जिसे आज सुबह एक चोर द्वारा चोरी कर भागने का प्रयास किया। जिसे भजन लाल ने देख लिया और शोर मचाया।जिसके बाद लोगों ने उसे काबू कर लिया और जमकर धुनाई करने के बाद चोर को पुलिस को हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा चोर को हिरासत में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।















