चोरी करने के शक में लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पीटा, किया पुलिस के हवाले

People beat up and handed over to the police Addict running away snatching money

पुलिस ने पंचायत द्वारा युवकों की गारंटी लेने पर छोड़ा

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। बीती रात नई अनाज मंडी में कुछ लोगों ने चोरी करने के शक में तीन युवकों को पकड़ लिया। पकड़ने वाले लोगों का आरोप था कि मंडी में चोरी की अनेक घटनाएं होती है, जिनमें यह शामिल हो सकते हैं व इसी आशंका के मद्दनेजर उन्होंने इन युवकों को काबू कर बांधकर उनकी जमकर धुन्नाई भी की। इतना ही नहीं मारपीट करने की वीडियो भी बनाई जो कि वायरल हो गई। इसके बाद लोगों ने नगर थाना प्रभारी बलजीत सिंह को सूचना दी जो मौके पर पहुंचे व तीनों पकड़े गए युवकों को नगर थाना में ले आए। जहां उनसे पूछताछ की गई। पकड़े गए युवक नजदीकी गांव बुर्ज मुहार के थे।

मंगलवार को सुबह गांव बुर्जमुहार की पंचायत व गणमान्य लोग थाने पहुंचे व पकड़े गए युवकों के बारे यह गारंटी दी कि वह चोरी नहीं करते ब्लकि मंडी में सब्जी वगैरह बेचने के लिए आते जाते है। उन्होंने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी कोई कारवाई न करने की बात कही। जिसके बाद पकड़े गए युवकों की पंचायत की गारंटी पर छोड़ दिया गया। नगर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि बीती रात नई अनाज मंडी में कुछ लोगों ने तीन युवकों को चोरी की आशंका के चलते पकड़ कर उनके सुपुर्द किया था जिनसे पूछताछ की गई लेकिन इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई। उन्होंने बताया कि पंचायत की गारंटी पर युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि कानून को हाथ में लेना गलत है व इस तरह मारपीट करना भी गैर कानूनी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।