Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर मंडराया बुरे स्वास्थ्य का गंभीर खतरा, प्रदूषण ने धारण किया विकराल रूप

Delhi Weather News
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर मंडराया बुरे स्वास्थ्य का गंभीर खतरा, प्रदूषण ने धारण किया विकराल रूप

Delhi Weather Today: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार बनी हुई है, क्योंकि फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव दिखाई नहीं दे रहा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आगामी दिनों में आसमान साफ रहने की संभावना है, वहीं प्रातःकाल के समय अधिकांश इलाकों में हल्का और कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छा सकता है। Delhi Weather News

आईएमडी द्वारा 24 नवंबर को जारी ताज़ा बुलेटिन में बताया गया कि अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहने की आशंका है, जबकि उसके बाद तापमान फिर सामान्य दायरे में लौट आएगा। विभाग ने 28 नवंबर तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है। राजधानी में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। विभाग ने यह भी बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में फिलहाल न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है।

अगले पाँच दिनों का मौसम अनुमान

आने वाले पाँच दिनों में दिल्ली क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो मौसम के औसत अनुरूप है। उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर को राजधानी में तीन वर्षों में नवंबर माह की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई थी, जब तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया था।

पिछले वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में 7.3 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान 29 नवंबर 2022 को रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत (स्काईमेट) के अनुसार, दिल्ली में वर्षा होने पर तापमान में और गिरावट की संभावना है। उनका कहना है कि बिना वर्षा दिन के तापमान में विशेष कमी नहीं आएगी, लेकिन बारिश के बाद ठंड का असर अधिक महसूस होगा। Delhi Weather News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता | Delhi Weather News

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किया गया है। मंगलवार सुबह 8 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 362 रहा, जो 24 नवंबर को दर्ज 382 के मुकाबले कुछ बेहतर है।

उसी दिन रोहिणी स्टेशन पर वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गई, जबकि 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी की स्थिति दर्शाई। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, मंदिर मार्ग और दिलशाद गार्डन सहित केवल दो स्थानों पर एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रहा। Delhi Weather News