Delhi triple murder: नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना स्थल से मृतकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। Karawal Nagar Murder
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने महिला के पति प्रदीप पर हत्या का संदेह जताया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या की। दोनों बच्चियों की उम्र क्रमशः पाँच और सात वर्ष है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ में पाया कि आरोपी पति पर काफी कर्ज था, जिसे संभवतः हत्या का कारण माना जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन तेज कर दी है।
इससे पहले राजधानी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 28 वर्षीय कपिल नामक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया। घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शनिवार को नंद नगरी हत्याकांड में एक आरोपी शिवम यादव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक के साथ उसका पुराना विवाद था। Karawal Nagar Murder
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर, पांच की मौत